JEE Advanced 2024: IIT मद्रास ने जारी किए प्रैक्टिस पेपर, मई में होगी परीक्षा, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन

जेईई एडवांस्ड के प्रैक्टिस टेस्ट, पेपर वन और पेपर टू के लिए रिलीज हुए हैं. वे कैंडिडे्टस जो ये एग्जाम देना चाह रहे हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं.
 जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2024 का आयोजन, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास द्वारा कराया जा रहा है.

परीक्षा के लिए तारीख तय हुई है 26 मई 2024.

जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2024 के तहत दोनों ही पेपर यानी पेपर वन और टू देना कंपलसरी होता है. ये भी जान लें कि दोंनो ही परीक्षाओं की अवधि तीन घंटा होती है.

जेईई मेन 2024 में सफल हुए टॉप 2.5 लाख कैंडिडेट्स चाहें तो जेईई एडवांस्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ये एलिजिबल होते हैं और आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन के लिए एप्लीकेशन लिंक खुलेगा 27 अप्रैल के दिन और फॉर्म 30 अप्रैल 2024 तक भरे जा सकते हैं. तारीखों का विशेष ध्यान रखें और इस दौरान ही अप्लाई कर दें.

इस परीक्षा के लिए यानी जेईई एडवांस्ड के लिए एडमिट कार्ड 17 मई के दिन रिलीज होंगे और परीक्षा के आयोजन के बाद प्रोविजनल आंसर-की 2 जून के दिन रिलीज की जाएगी.

इसके बाद फाइनल आंसर-की और नतीजे जारी होंगे. रिजल्ट 9 जून 2024 के दिन जारी किया जाएगा. इसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. अपडेट्स के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *