सिर से पैर तक 90 करोड़ के गहने, पापा की परी बनी दुल्हनिया, खर्च हुए 500 करोड़
देश और दुनिया में लोग शादी पर जमकर पैसा खर्च करते हैं. भारत में तो शादी-ब्याह रीति-रिवाजों के साथ होने वाला एक ग्रांड इवेंट है. देश में एक से बढ़कर एक शादियां हुईं, जिनकी मिसालें दी जाती हैं.
लेकिन, कुछ साल पहले हुई एक शादी ने फिर से सुर्खियां बटोरी, क्योंकि यह भारत की सबसे महंगी शादी कहलाई. इस विवाह समारोह पर खर्च होने वाली रकम एक पल के लिए आपको हैरान कर देगी. क्योंकि इतने रुपयों से हजारों लोगों की गरीबी में मिट सकती है.
खास बात है कि इस रॉयल वेडिंग पर 500 करोड़ रुपये खर्च कर दिए गए. इस विवाह समारोह के लिए एक खास सेट तैयार कराया गया था. आइये आपको बताते हैं आखिर भारत की सबसे महंगी शादी कहां हुई और किसने इस पर पानी की तरह पैसा बहाया. बारातियों के स्वागत सत्कार से लेकर दुल्हन के गहने और कपड़ों पर कितना पैसा खर्च हुआ?
मंत्री जी ने खूब पैसा खर्च किया
देश की सबसे महंगी शादी कर्नाटक में हुई. यहां पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी ने अपनी बेटी के विवाह पर 500 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. जर्नादन रेड्डी की बेटी ब्राह्मणी की शादी 6 नवंबर 2016 को हैदराबाद के बिजनेसमैन विक्रम देव रेड्डी के बेटे राजीव रेड्डी से हुई थी. यह रॉयल वेडिंग फंक्शन 5 दिनों तक चला था और इसमें देश-विदेश से 50,000 मेहमान आए थे.