झारखंड में यहां जंगल के बीच सेलिब्रेट करें न्यू ईयर, भूल जाएंगे सिक्किम-दार्जिलिंग; देखें PHOTOS
हजारीबाग का शालपर्णी झरना जन्नत से कम नहीं है. यहां अक्सर लोग सुंदर नजारे देखने के लिए आते हैं. आप भी न्यू ईयर में दोस्तोंं या फैमिली संग यहां आ सकते हैं. (रिपोर्ट- रूपांशु चौधरी/हजारीबाग)
अक्सर लोग घूमने के लिए जंगल, पहाड़, नदी झरनों की ओर रुख करते हैं. सर्दियों के दिनों के आगमन के साथ ही पर्यटक पर्यटन स्थलों पर पहुंचने लगते हैं. साथ ही नव वर्ष के समय पर्यटक पिकनिक मनाने और अपने परिवार जनों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए जाते हैं. अगर आप हजारीबाग से हैं और आने नववर्ष और इस सर्दी में मौसम में पिकनिक का प्लान कर रहे हैं, तो आपके हजारीबाग का शालपर्णी झरना एक बेहतरीन ऑप्शन बन सकता है.
हजारीबाग जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर शालपर्णी झरना हजारीबाग वन जीव अभ्यारण्य में स्थित है. इस स्थान तक जाने का मार्ग काफी मनमोहक दृश्यों से भरा हुआ है. यहां तक जाने के लिए आपको 3 किलोमीटर तक जंगलों के बीच सफर करना होगा. अगर आप वाहन का इस्तेमाल करते है तो ये ऑफरोडिंग एक अलग ही सुकून देगा
शालपर्णी झरना में पानी चारों ओर जंगलों से घिरा हुआ है. यहां झरने से पानी केवल बारिश के समय आता है. पानी के ठहराव के लिए एक छोटा सा डैम बनाया गया है. जहां कई प्रकार के दुर्लभ चिंडिया देखने को मिल जाता है. साथ जंगल में निवास करने वाले जानवर यहां मिल जाते है. साथ ही जंगल में हल्की ठंडी हवा और धूप बहती रहती है. जिस कारण से यहां साल भर पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. पर्यटक यहां आकर अपना भोजन इत्यादि बना कर खा सकते है. लेकिन उन्हें इस बात का ध्यान रखना है कि किसी भी प्रकार कोई दुर्घटना न घटे.
यहां घूमने आए डॉक्टर देवेंद्र कुमार देव बताते है कि पर्यटन की दृष्टि कौन से हजारीबाग का साल शालपर्णी झरना एक बेहतरीन विकल्प है. लेकिन यहां आने वाले पर्यटकों को यह बात ध्यान में अवश्य रखना है कि उनके कारण जंगल के किसी जीव जंतु पेड़ पौधे आदि को क्षति ना पहुंचे साथ में इस जगह की स्वच्छता बनी रही.
हजारीबाग के सलपर्णी झरना में आने के लिए आपको हजारीबाग से पर ही जाने वाले मार्ग में वन जीव अभ्यारण्य के गेट नंबर 2 पर आना होगा. गेट नंबर 2 से इस जगह की दूरी लगभग 3 किलोमीटर की है यहां आने के लिए आप गूगल मैप का सहारा ले सकते हैं. आपकी मदद के लिए लिंक नीचे दिया गया है.