|

झुनझुनवाला के गुरू ने इस कंपनी में खरीदे 86 करोड़ रुपये के शेयर

ई दिल्ली. राकेश झुनझुनवाला के गुरु और देशव्यापी रिटेल चेन डीमार्ट के संस्थापक राधाकिशन दमानी ने वीएसटी इंडस्ट्रीज के बड़े स्तर पर शेयर खरीदे हैं. उन्होंने 86.5 करोड़ रुपये में इस कंपनी के 2.33 लाख शेयरों की खरीदारी की है.

राधाकिशन दमानी की इस कंपनी में पहले 32 फीसदी के आसपास हिस्सेदारी थी जो अब बढ़कर 34 फीसदी से अधिक हो गई है. मौजूदा खरीदारी से उनके पास 1.51 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ी है. वीएसटी इंस्ट्रीज के शेयर गिरते बाजार में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. दमानी ने ये शेयर 3689.96 रुपये पर खरीदे हैं जबकि मंगलवार को कारोबार के दौरान वीएसटी इंडस्ट्रीज के शेयरों की कीमत 3800 रुपये को पार कर गई थी.

राधाकिशन दमानी की वीएसटी इंडस्ट्रीज में हिस्सेदारी भी बढ़ गई है. पिछले साल दिसंबर में उनके पास कंपनी के 32.89 फीसदी शेयर थे. इसके बाद उन्होंने जनवरी में 1.44 फीसदी शेयर और खरीदे थे. वह कंपनी के सबसे बड़े शेयरहोल्डर हैं. अब कुल मिलाकर उनकी हिस्सेदारी 34 फीसदी को पार कर गई है. हालांकि, अभी वीएसटी इंडस्ट्रीज में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी केवल 32.16 फीसदी ही दिख रही है जिसमें जल्द ही बदलाव दिख सकता है.

कंपनी ने दिया दमदार रिटर्न
वीएसटी इंडस्ट्रीज ने पिछले कुछ वर्षों में 1800 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है. 2004 के अप्रैल में यह शेयर 197.65 रुपये पर था. आज यह शेयर 3800 के पार निकल गया है. कंपनी का 52 हफ्तों का हाई 4328 रुपये है. वहीं 52 हफ्तों का लो 3159 रुपये है. पिछले एक साल के अंदर कंपनी के शेयर 15 परसेंट के करीब बढ़े हैं.

कंपनी की वित्तीय स्थिति
पिछले वित्तीय वर्ष की दिसंबर तिमाही कंपनी को 477 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कंपनी ने जेनरेट किया था. उससे पिछली तिमाही में कंपनी को 482 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिला था. दिसंबर तिमाही में कंपनी को 54 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था. उससे पिछली तिमाही में कंपनी को 76 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. यानी कंपनी के रेवेन्यू और प्रॉफिट दोनों में ही गिरावट आई है. कंपनी का मार्केट कैप करीब 5700 करोड़ रुपये का है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *