Jigra : कौन-सा सर्टिफिकेट और कितना रनटाइम मिला? आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ की सारी डिटेल्स मिल गई

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और वेदांग रैना स्टारर ‘जिगरा’ लगातार सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है. इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद लोग इसे रिलीज से पहले ही बड़ी हिट माने बैठे हैं. आलिया भट्ट की जिस तरह की झलक दिखाई गई है, उसे देखने के बाद हर कोई दिल थामकर इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहा है. फैन्स के बीच ‘जिगरा’ को लेकर गजब की एक्साइटमेंच है. इसी बीच फिल्म से जुड़ी कुछ डीटेल्स पता चली हैं. आलिया की फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से U/A सर्टिफिकेट मिला है.
इस सर्टिफिकेट का मतलब है कि आलिया भट्ट की इस पिक्चर को कम उम्र के बच्चे भी देख सकते हैं. वहीं फिल्म का रन टाइम 155 मिनट फाइनल किया गया है. इस बात की जानकारी CBFC की वेबसाइट पर मौजूद है, जहां U/A रेटिंग के साथ बताया गया है कि ‘जिगरा’ की सर्टिफाइड लेंथ 155 मिनट यानी 2 घंटे 35 मिनट है. मेकर्स फैन्स के बीच बज बनाए रखने के लिए फिल्म से जुड़ी चीजें शेयर कर रहे हैं. 3 अक्टूबर को फिल्म का गाना ‘तेनु संग रखना’ रिलीज किया.
आलिया की ‘जिगरा’ का नया गाना
ये एक इमोशनल सॉन्ग है, जिसे वरुण ग्रोवर ने लिखा है. वहीं इस गाने को अरिजीत सिंह, अनुमिता नदेसन और अचिंत ठक्कर ने अपनी आवाज दी है. मेकर्स ने इस गाने को ‘जिगरा’ का दिल और आत्मा बताया है. फिल्म के गाने में भाई और बहन के बीच का खूबसूरत बॉन्ड दिखाया गया है. आलिया भट्ट के किरदार का नाम फिल्म में सत्या है. इस गोने से पहले आलिया और दिलजीत दोसांझ का गाना रिलीज किया गया था.
आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ के ट्रैक ‘चल कुड़िये’ को काफी पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि आलिया ने इंडस्ट्री के बड़े-बड़े हीरोज को टक्कर देने का मन बना लिया है. इतना ही इसके अलावा वो YRF स्पाई यूनिवर्स की ‘एल्फा’ पर भी काम कर रही हैं. इस फिल्म में वो जबरदस्त एक्शन करती हुई नजर आएंगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *