Jio पर भारी पड़ा BSNL! दिल खुश कर देगा 160 दिनों की वैलिडिटी वाला ये सस्ता प्लान
Reliance Jio Plans महंगे होने की वजह से अब ज्यादातर लोग BSNL पर स्विच कर रहे हैं. सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने टैरिफ में किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं की है जिस वजह से अब भी BSNL Plans कम कीमत में लोगों को शानदार बेनिफिट्स और वैलिडिटी ऑफर कर रहे हैं.
हम आज BSNL 997 Plan और Jio 999 Plan की तुलना करने वाले हैं कि कीमत, बेनिफिट्स और वैलिडिटी के लिहाज से आखिर कौन सा रिचार्ज प्लान ज्यादा बेहतर है?
BSNL 997 Plan Details
997 रुपये वाले इस प्लान के साथ यूजर्स को हर रोज 2 जीबी हाई स्पीड डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और हर दिन 100SMS का फायदा दिया जाएगा.
160 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान के साथ कुछ ऐप्स का फ्री एक्सेस भी यूजर्स को दिया जाता है. 160 दिनों की वैधता और हर दिन 2 जीबी डेटा के हिसाब से ये प्लान यूजर्स को कुल 320 जीबी हाई स्पीड डेटा ऑफर करेगा.
Stay charged up with #BSNL‘s recharge voucher ₹997 mobile plan!
Dive into endless entertainment with games, music, and more. #RechargeNow: (For NZ,WZ & EZ), (For SZ) #BSNLRecharge #SwitchToBSNL pic.twitter.com/nusSpSKk7U
— BSNL India (@BSNLCorporate) July 16, 2024
Jio 999 Plan Details
999 रुपये वाले इस जियो प्रीपेड प्लान में हर दिन 2 जीबी हाई स्पीड डेटा, डेली 100 एसएमएस और फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनिफिट मिलता है. 98 दिनों की वैलिडिटी के हिसाब से अगर देखा जाए तो 2 जीबी प्रतिदिन के हिसाब से ये प्लान यूजर्स को कुल 196 जीबी हाई स्पीड डेटा ऑफर करता है.
BSNL VS Jio: क्या हैं अंतर?
दोनों ही प्लान्स की कीमत में सिर्फ 2 रुपये का मामूली सा अंतर है. कीमत में बेशक अंतर कम है लेकिन दोनों ही प्लान्स की वैलिडिटी में आपको अच्छा खासा अंतर देखने को मिलेगा, जहां एक ओर जियो का प्लान सिर्फ 98 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है तो वहीं बीएसएनएल प्लान आपको 160 दिनों की वैधता के साथ मिल जाएगा.
(फोटो क्रेडिट- BSNL(X अकाउंट)/जियो डॉट कॉम)
डेटा में अंतर की बात करें तो बीएसएनएल कंपनी का प्लान जियो की तुलना 124 जीबी ज्यादा डेटा ऑफर करता है. कुल मिलाकर जियो की तुलना बीएसएनएल प्लान की कीमत कम है लेकिन डेटा और वैलिडिटी के मामले में बीएसएनएल आगे निकल गया है.