Jio-Airtel और Vi ने बढ़ा दिए रिचार्ज प्लान तो BSNL पर करना चाहते हैं स्विच? ऐसे पोर्ट कराएं नंबर

देश की तीन बड़ी टेलिकॉम कंपनियों रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ा दी हैं. बढ़े हुए दाम जुलाई महीने से लागू हो गए हैं. वहीं सरकारी कंपनी BSNL अब भी लोगों के लिए सस्ता विकल्प बचा हुआ है. रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी का ये मुद्दा यूजर्स को काफी खटक रहा है और सोशल मीडिया पर भी तूल पकड़े हुए है.
खासकर कि जियो यूजर्स काफी नाराज दिख रहे हैं, इस बीच सोशल मीडिया BoycottJio भी ट्रेंड कर रहा है. यूजर BSNL पर स्विच करने की बात कर रहे हैं. इसी के साथ X पर ‘BSNL की घर वापसी’ भी ट्रेंड होने लग गया. दरअसल बीएसएनएल के रिचार्ज प्लान अब भी जियो, एयरटेल और वीआई के मुकाबले सस्ते हैं. अगर आप BSNL पर स्विच करना चाहते हैं तो नंबर पोर्ट करवाना होगा. जानिए इसका प्रोसेस क्या है और आपको किन बातों का ध्यान रखना है.
BSNL पर कैसे पोर्ट करवाएं नंबर?

#बीएसएनएल में स्विच करें और किफायती एवं विश्वसनीय कनेक्टिविटी का अनुभव करें। टैरिफ में कोई बदलाव नहीं।#BSNL #BSNLNetwork #StayConnected #SwitchToBSNL #Switch_To_BSNL #Port_in_BSNL pic.twitter.com/Gz37yCd0Yt
— BSNL India (@BSNLCorporate) July 12, 2024

आपको नंबर को पोर्ट करवाना है तो SMS करना होगा. इसके लिए PORT10 अंक का मोबाइल नंबर टाइप करके 1900 पर SMS भेजना है. जम्मू कश्मीर के कस्टमर्स को 1900 नंबर डायल करके रिक्वेस्ट भेजनी होगी. इसके बाद आपको UPC (यूनिक पोर्टिंग कोड) मिलेगा.
किसी भी कस्टमर को अलॉट हुआ UPC कोड रिक्वेस्ट भेजने की तारीख से 15 दिनों तक वैलिड रहता है. वहीं जम्मू-कश्मीर में मामले में ये वैलिडिटी 30 दिनों की है.
आप नंबर पोर्ट करवाने के लिए BSNL के कस्टमर सर्विस सेंटर या ऑफिशियल फ्रेंचाइजी या रिटेलर के पास भी जा सकते हैं. यहां आपको कस्टमर एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा. मौजूदा समय में कंपनी की तरफ से पोर्ट के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा है.
प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको नया सिम कार्ड दिया जाएगा. पोर्ट रिक्वेस्ट को मंजूरी मिलने के बाद, BSNL की तरफ से पोर्टिंग डेट और टाइम बताया जाएगा. इस समय आपको अपना पुराना सिम कार्ड हटाकर नया सिम कार्ड लगाना होगा.
इस प्रोसेस में अगर आप किसी भी तरह की समस्या से जूझते हैं, तो टोल-फ्री नंबर 1800-180-1503 डायल कर सकते हैं.
ध्यान रहे नंबर पोर्ट करवाने के दौरान अपने मौजूदा सिम कार्ड पर ज्यादा लम्बे समय का रिचार्ज न करवाएं. पोर्ट का प्रोसेस पूरा होने के बाद आप पुरानी कंपनी के रिचार्ज प्लान की सुविधा नहीं उठा पाएंगे और आपका मौजूदा प्लान एक्सपायर हो जाएगा.

BSNL का एनुअल रिचार्ज प्लान
BSNL का सालाना रिचार्ज प्लान जियो, एयरटेल और वीआई के मुकाबले काफी सस्ता है. मात्र 1570 रुपये खर्च करके कस्टमर 365 दिनों की प्लान वैलिडिटी पा सकते हैं. इस प्लान में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, रोजाना 100 SMS फ्री, हर दिन 2GB डेटा (कुल 750 जीबी डेटा) मिलता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *