Jio Brain कर देगा Gemini और ChatGPT की छुट्टी, जानें कब होगा लॉन्च

Reliance AGM 2024 : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने मुंबई में 47वीं सालाना आम बैठक में भारत के पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम की तस्वीर साफ की. उन्होंने कहा कि रिलायंस का लक्ष्य है कि हर भारतीय को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ जोड़ा जाए जिसके लिए रिलायंस जियो अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Jio Brain लॉन्च करेगी.
मुकेश अंबानी ने बताया कि Jio Brain आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम के लिए गुजरात के जामनगर में AI डेटा सेंटर बनाया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि इस साल दिवाली पर Jio AI क्लाउड को भी यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा.
दिवाली पर धमाका करेगा Jio AI Cloud
मुकेश अंबानी ने दिवाली पर बड़ा धमाका करने की घोषणा कर दी है. उन्होंने बताया कि इस दिवाली पर जियो AI Cloud लॉन्च किया जाएगा. जिसमें यूजर्स को जियो एआई क्लाउड वेलकम ऑफर में 100GB फ्री क्लाउड स्टोरेज मिलेगी. मुकेश अंबानी ने बताया कि रिलायंस की ओर से ये पहल हर वर्ग तक AI की पहुंच को बनाने के लिए की गई है.
Alexa की टक्कर में Hello Jio
जियो क्लाउड के बारे में विस्तार से बताते हुए आकाश अंबानी ने कहा कि दिवाली पर जियो क्लाउड लॉन्च हो रहा है. इसके साथ ही जियो होम में नए फीचर्स भी एड-ऑन होंगे. जिसमें अब AI की मदद से Jio सेटअप बॉक्स को आसानी से यूज किया जा सकेगा. इसके लिए Hello Jio पेश किया जा रहा है, जिससे आप सेटअप बॉक्स को आसानी से चला सकेंगे.
Jio Brain आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
रिलायंस इंडस्ट्रीज गूगल के जेमिनी और ओपन एआई के चैटजीपीटी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म को टक्कर देने के लिए खुद का जियो ब्रेन लॉन्च करने जा रही है. इसके लिए रिलायंस गुजरात के जामनगर में AI डेटा सेंटर भी बना रही है.
AI लर्निंग पर फोकस
मुकेश अंबानी ने AGM में बताया एजुकेशन सेक्टर में AI लर्निंग पर फोकस है. देश के 30 करोड़ छात्रों को AI लर्निंग से फायदा मिलेगा, AI डॉक्टर के जरिए देश हेल्दी और फिट बनेगा, 24/7 AI डॉक्टर की सेवाएं मिलेंगी. AI से किसानों को मौसम की जानकारी मिल सकेगी, शिक्षा की गुणवत्ता में और सुधार आएगा.
2जी मुक्त भारत का दिया नारा
रिलायंस एजीएम में मुकेश अंबानी ने 2G मुक्त भारत की बात कहीं, उन्होंने बताया कि जियो ने 50 फीसदी 2G यूजर्स को 3G से जोड़ा है. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि देश के हर कोने में आज रिलायंस के जियो पहुंच गया है और ये देश का सबसे बड़ा पेटेंट होल्डर भी बन गया है. Jio के पास 5G, 6G में 350 से ज्यादा पेटेंट हैं. कंपनी ने 5G फोन को आम आदमी तक पहुंचाया है और 2 साल में जियो के 13 करोड़ ग्राहक 5G से जुड़े हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *