JioCinema का धांसू रिचार्ज प्लान, मात्र 299 रुपये में साल भर मिलेगा OTT का मजा

JioCinema: नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम जैसे OTT प्लेटफॉर्म को टक्कर देने के लिए जियो ने कमर कस ली है. इसी के चलते जियो ने सालभर चलने वाला प्लान पेश किया है. इस प्लान में आपको अपना जियो सिनेमा एक बार रिचार्ज करना होगा और फिर आप सालभर तक फिल्म, वेब सीरीज और सीरियल का मजा लेते रहेंगे.
दरअसल जियो ने ये सस्ता प्लान नेटफ्लिक्स और अमेजन के महंगे प्लान को देखते हुए लॉन्च किया है. जियो अपने इस एनुअल प्लान की बदौलत OTT सेगमेंट में भी अपनी बादशाहत कायम करना चाहता है. वहीं जियो ने हाल ही में आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग भी जियो सिनेमा पर प्रसारित की थी.
Jio Cinema के 12 महीने के सब्सक्रिप्शन की फीस
जियो के नए प्लान की प्राइस 299 रुपए है, इस प्लान में यूजर्स को 12 महीने का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. साथ ही जियो का ये प्लान एड फ्री भी है. अगर आप इस प्लान को रिचार्ज कराते हैं तो आपको 12 महीने तक एड फ्री एंटरटेनमेंट मिलेगा.
जियो प्रीमियम एनुअल प्लान की खासियत
जियो के इस प्रीमियम प्लान में आपको 4K वीडियो क्वालिटी देखने को मिलेगी. इसके साथ ही जियो सिनेमा पर आप ऑफलाइन मोड में भी कंटेंट देख पाएंगे. इसके अलावा यूजर्स अपनी डिवाइस को टीवी से कनेक्ट करके भी मनोरंजन कर सकते हैं. वहीं प्रीमियम एनुअल प्लान में यूजर्स को एक्सक्लूसिव वेब सीरीज, फिल्म और टीवी शो देखने के लिए मिलेंगे. एनुअल प्रीमियम जियोसिनेमा प्लान वर्तमान में उपलब्ध है. आप इसे जियोसिनेमा की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिये सब्सक्राइब कर सकते हैं.जियो ने वैसे यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह एक स्क्रीन या इससे ज्यादा स्क्रीन तक पहुंच प्रदान करता है या नहीं.
Netflix और Amazon से कितना सस्ता
जियो सिनेमा के प्रीमियम प्लान की प्राइस 299 रुपए है और इसमें आप सालभर तक OTT का मजा ले सकते हैं. जबकि नेटफ्लिक्स के लिए आपको हर महीने 149 रुपए और अमेजन प्राइम के लिए हर महीने 99 रुपए चुकाने होते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *