Jio की नई सर्विस ने मचाया धमाल, 1000GB डेटा और 100Mbps स्पीड, 15 OTT भी फ्री
हाई-स्पीड इंटरनेट और खूब सारा डेटा चाहते हैं, तो जियो एयर फाइबर (JioAirFiber) आपके लिए ही है। कंपनी की इस नई की शुरुआत देश के 514 शहरों में हो चुकी है और तेजी से इसका विस्तार भी हो रहा है। जियो एयर फाइबर के जरिए कंपनी यूजर्स को घर में वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ शानदार सिग्नल स्ट्रेंथ ऑफर कर रही है। इसके प्लान्स भी खास तरह से डिजाइन किए गए हैं, ताकि यूजर्स को बेस्ट बेनिफिट मिले। यहां हम आपको जियो एयर फाइबर के 1000GB डेटा और 100Mbps तक की स्पीड वाले प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। इन प्लान में आपको नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो के साथ कई पॉप्युलर ओटीटी ऐप्स और 550 से ज्यादा टीवी चैनल का फ्री ऐक्सेस मिलेगा।
जियो एयर फाइबर का 599 रुपये वाला प्लान
कंपनी का यह प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें आपको इंटरनेट यूज करने के लिए 1000GB डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी 30Mbps तक की इंटरनेट स्पीड दे रही है। प्लान कई शानदार अडिशनल बेनिफिट के साथ आता है। इसमें जियो सिनेमा, सोनी लिव, डिज्नी+ हॉटस्टार और जी5 समेत टोटल 13 ऐप का फ्री ऐक्सेस शामिल है। साथ ही यह प्लान 550 से ज्यादा टीवी चैनल्स का भी फ्री ऐक्सेस देता है।
जियो एयर फाइबर का 899 रुपये वाला प्लान
यह प्लान भी 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें आपको 100Mbps तक की अपलोड और डाउनलोड स्पीड मिलेगी। प्लान में कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए 1000GB डेटा ऑफर कर रही है। इस प्लान को सब्सक्राइब कराने पर आपको 550 से ज्यादा टीवी चैनल्स का फ्री ऐक्सेस मिलेगा। इसके अलावा कंपनी इस प्लान में जियो सिनेमा, सोनी लिव, जी5 और डिज्नी+ हॉटस्टार के साथ कुल 13 ऐप का फ्री ऐक्सेस दे रही है।
जियो एयर फाइबर का 1199 रुपये वाला प्लान
30 दिन तक चलने वाले इस प्लान में कंपनी 100Mbps तक की इंटरनेट स्पीड दे रही है। इसमें आपको 1000GB डेटा मिलेगा। प्लान 550 से ज्यादा टीवी चैनल्स के फ्री ऐक्सेस के साथ आता है। इसमें आपको प्रीमियम ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इसमें नेटफ्लिक्स (बेसिक), अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार और सोनी लिव के साथ कई ओटीटी ऐप शामिल हैं।