J&K के लोग केंद्र के गुलाम नहीं, जमीन के असली मालिक हम खुद हैं: फारूक अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, सभी राजनितिक पार्टियों के बीच टीका-टिप्पणी तेज हो गई है. वहीं नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि जम्मू कश्मीर के लोग केंद्र के गुलाम नहीं हैं, बल्कि वे अपनी जमीन के असली मालिक हैं. ये बयान अब्दुल्ला ने बडगाम जिले के बीरवाह में अपने चुनावी रैली के दौरान दिया.
फारूक अब्दुल्ला ने मीडिया से बताया, ‘मैं आपको एक बात बता दूं, हम उनके गुलाम नहीं हैं. इस राज्य के लोग इस जगह के मालिक हैं, इसे याद रखें.’ पूर्व सीएम अब्दुल्ला ने ये टिप्पणी तब की जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें उम्मीद है कि विधानसभा चुनाव के बाद केंद्र जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देगा. आगे अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर में भाजपा के समर्थकों को जल्द से जल्द होश में आना चाहिए. ‘मैं उनके चाटुकारों से कहता हूं कि वे होश में आ जाएं. तूफान आएगा और उन्हें उसका सामना करना पड़ेगा.’
चुनाव में लोग आते जाते रहते हैं: फारूक अब्दुल्ला
कुछ नेताओं के नेशनल कॉन्फ्रेंस छोड़ने पर अब्दुल्ला ने कहा कि चुनाव के दौरान ये सामान्य प्रक्रिया है. उन्होंने कहा, ‘लोग आते-जाते हैं, हम इसमें क्या कर सकते हैं? चुनाव के दौरान ये प्रक्रिया चलती रहती है.’ वहीं, अलगाववादियों के चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि ये सवाल उनसे पूछा जाना चाहिए जो यहां पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगा रहे हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत की उनकी लगातार मांग के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा ये बातचीत भारत के प्रधानमंत्री द्वारा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के साथ की जा सकती है, फारूक अब्दुल्ला द्वारा नहीं.

ये भी पढ़ें – J&K: अनुच्छेद 370 की बहाली, 1987 में हुई धांधली की जांच… PC ने जारी किया घोषणापत्र
कोर्ट के आदेश से कश्मीर में हो रहा है चुनाव
बता दें कि अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म कर दिया गया था और राज्य को 2 केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर, 2023 में चुनाव आयोग को निर्देश दिया था कि सितंबर, 2024 तक हर हाल में जम्मू-कश्मीर में चुनाव करा लिए जाएं. जिसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि 30 सितंबर से पहले जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो जाएंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *