J&K: विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट में बम की धमकी, श्रीनगर एयरपोर्ट पर सेफ लैंडिंग

दिल्ली से श्रीनगर जा रही विस्तारा एयरलाइंस की एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद प्लेन को श्रीनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया है. प्लेन में कुल 178 यात्री सवार थे. घटना तब हुई जब एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) श्रीनगर को एक ‘धमकी भरी कॉल’ आई. कॉल के फौरन बाद ही CISF ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एयरपोर्ट को कुछ देर के लिए बंद कर दिया. इसके बाद विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट UK611 की सुरक्षित लैंडिंग हुई.
एयरपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक फ्लाइट की जब जांच हुई तो उसमें कुछ भी नहीं मिला. धमकी को फर्जी माना गया और फिर से एयरपोर्ट का संचालन सामान्य तौर पर शुरू कर दिया गया. सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत, प्लेन के लैंड होते ही सबसे पहले सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. जिसके बाद पूरे प्लेन की गहनता से जांच की गई. चेकिंग ऑपरेशन तबकरीबन दो घंटे तक चला.
ये भी पढ़ें- इस बार के चुनाव में खूब डिमांड में रहे हेलिकॉप्टर, एक घंटे की कीमत इतने लाख रही
कोई विस्फोटक नहीं मिला

अधिकारियों ने बताया कि प्लेन की जांच के लिए बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों को भी तैनात किया गया. लेकिन तालाशी के बाद भी विमान में कोई विस्फोटक नहीं मिला. इस पूरी घटना के दौरान श्रीनगर एयरपोर्ट पर सभी फ्लाइट ऑपरेशन रोक दिए गए.
हालांकि, अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि फोन कॉल कहां से आई थी. अधिकारी बम की धमकी के सोर्स की जांच कर रहे हैं और हवाई यात्रा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय कर रहे हैं.
‘आइसोलेशन बे’ में हुई जांच
प्लेन की लैंडिंग के ठीक बाद, एयरपोर्ट प्रोटोकॉल के तहत उसे ‘आइसोलेशन बे’ ले जाया गया. यह दरअसल, एयरपोर्ट का वो हिस्सा होता है, जहां आपातकालीन स्थिति में, अन्य विमानों से अलग करके प्लेन को खड़ा किया जाता है. विस्तारा फ्लाइट को यहां खड़ा करके उसकी जांच की गई है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, इस दौरान श्रीनगर एयरपोर्ट पर आने वाली अन्य फ्लाइट्स को भी डायवर्ट कर दिया गया. रनवे को भी कुछ घंटों के लिए बंद कर दिया गया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *