J&K Assembly Election: बीजेपी में टिकट बंटवारे पर फूटा गुस्सा, चंद्र मोहन शर्मा ने दिया इस्तीफा

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी में विरोध के सुर तेज हो चुके हैं. टिकट बंटवारे को लेकर जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के भीतर एक और विद्रोह उस दौरान देखने को मिला जब पार्टी के वरिष्ठ नेता चंद्र मोहन शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की धमकी दी.
केंद्र शासित प्रदेश में बीजेपी नेताओं के बीच टिकट वितरण को लेकर काफी तनाव देखने को मिल रहा है. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जम्मू क्षेत्र के कई जिलों में टिकट को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. स्थिति को शांत करने के लिए केंद्रीय मंत्रियों सहित कई शीर्ष नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है.
नेताओं और कार्यकर्ताओं में गुस्सा
तवी आंदोलन के संयोजक चंद्र मोहन शर्मा ने कहा कि टिकट के अनुचित वितरण की वजह से नेताओं और कार्यकर्ताओं में गुस्सा है. वो विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मैं इससे दुखी होकर अन्य लोगों के साथ पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं. उन्होंने पार्टी आलाकमान के सामने टिकट वितरण को लेकर प्रदेश पार्टी नेतृत्व की आलोचना की.
उम्मीद है कि पार्टी नेतृत्व इस्तीफा स्वीकार करेगा
उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि पार्टी नेतृत्व मेरा इस्तीफा स्वीकार करेगा. अगर जम्मू पूर्व विधानसभा सीट पर उम्मीदवार बदलने के फैसले पर विचार हुआ तो ठीक है. ऐसा न होने पर मैं उन कार्यकर्ताओं की बात मानूंगा, जिनका कहना है कि मैं निर्दलीय चुनाव लड़ूं.
जम्मू पूर्व क्षेत्र के लोग हमारा समर्थन करते हैं
चंद्र मोहन शर्मा ने कहा कि जम्मू पूर्व क्षेत्र के लोग हमारा समर्थन करते हैं. उन्होंने तवी आंदोलन के समय साथ मिलकर काम किया है. चंद्र मोहन शर्मा ने कहा कि अब समय आ गया है कि यहां डेरा डाले हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता कोई निर्णय लें. चंद्र मोहन शर्मा 1970 के दशक में पार्टी (तब जनसंघ) से जुड़े थे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *