संक्रमण के दैनिक मामलों में हुआ सुधार पर JN.1 का प्रसार चिंताजनक, रोगियों के इलाज के लिए नई गाइडलाइन

करोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के म्यूटेटेड वर्जन JN.1 के कारण पिछले कुछ हफ्तों से दैनिक संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते हुए रिपोर्ट किए जा रहे थे, हालांकि रविवार को जारी आंकड़ों में इसमें थोड़ा सुधार देखा गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा साझा की गई कोरोना के जानकारियों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 395 लोगों में संक्रमण की पुष्टि की गई है, दो लोगों के मौत के मामले भी सामने आए हैं।

गौरतलब है कि पिछले करीब दो हफ्तों से रोजाना औसतन 500-600 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि की जा रही थी। देश में अब कोविड-19 के एक्टिव केस भी कम होकर 3075 रह गए हैं।

कोरोना के दैनिक मामलों में थोड़ी कमी जरूर देखी गई है पर JN.1 वैरिएंट का देश में प्रसार तेजी से जारी है।

संक्रमण से रिकवरी की दर 98.81 प्रतिशत

कोरोना संक्रमण को लेकर प्राप्त हो रही जानकारियों के मुताबिक ज्यादातर रोगियों में हल्के लक्षण ही देखे जा रहे हैं। संक्रमण के शिकार अधिकतर लोगों में एसिम्टोमेटिक लक्षण हैं और ज्यादतर लोग घर पर ही आसानी से ठीक हो रहे हैं। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, महामारी से लेकर अब तक इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक है, फिलहाल राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी की दर 98.81 प्रतिशत है, जो काफी राहत देती है।

देश में फिलहाल कोरोना के 3000 से अधिक सक्रिय मामलों में से अधिकांश (लगभग 92 प्रतिशत) सेल्फ आइसोलेशन और सामान्य उपचार से ठीक हो रहे हैं।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *