सबको हंसाने वाले जॉनी लीवर, जब जान देने के लिए रेल की पटरी पर लेट गए थे
बॉलीवुड के बेस्ट कॉमेडियन की लिस्ट में शुमार जॉनी लीवर को आज कौन नहीं जानता. उन्होंने बड़े से बड़े स्टार्स के साथ काम किया है. इनमें शाहरुख खान, सलमान खान से लेकर धर्मेंद्र तक का नाम शामिल हैं. उन्होंने ‘बाजीगर’ ‘तेजाब’, ‘खिलाड़ी’, ‘बाजीगर’, ‘करण अर्जुन’, ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘बॉस’, ‘एंटरटेनमेंट’, और ‘हाउसफुल 4’ जैसी कई फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों को खूब हंसाया है. सबको हंसाने वाले जॉनी लीवर काफी मुश्किल वक्त से भी गुजरे हैं.
हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ के डार्क फेज पर बात की. जॉनी लीवर ने बताया कि जब वो 13 साल के थे, तब वो जो कमाकर लाते थे उसी से घर में खाना बनता था. अगर वो नहीं कमाते थे तो घर पर खाना नहीं बनता था. उनके पिता अपने दोस्तों के साथ बाहर निकल जाते थे. छोटी-सी उम्र में अपने पापा से फ्रस्टेड होकर वो रेल की पटरी पर जाकर लेट गए. लेकिन उन्हें अपनी तीनों बहनों का ख्याल आया तो उन्होंने अपना फैसला बदल लिया.
शाहरुख खान की तारीफ
इसके साथ ही उसी इंटरव्यू में जॉनी लीवर ने बॉलीवुड स्टार्स के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर किया. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने शाहरुख खान की इतनी बड़ी सक्सेस की उम्मीद की थी? इसके जवाब में जॉनी ने शाहरुख को खूब मेहनती बताया और कहा- मैंने शाहरुख खान जैसा मेहनती और डेडिकेटेड इंसान नहीं देखा. वहीं जॉनी ने गोविंदा को अपना फेवरेट कहा.
धर्मेंद्र का किस्सा
इसके अलावा उन्होंने धर्मेंद्र का एक किस्सा भी बताया. जब उन्होंने अपने एक फैन को लिफ्ट में थप्पड़ जड़ दिया था. उन्होंने बताया, “एक बार धर्मेंद्र लिफ्ट में जा रहे थे. तभी उन्हें देखकर एक शख्स ने कहा कि ये धर्मेंद्र हैं, लग नहीं रहा. मुझे यकीन नहीं हो रहा. तभी धर्मेंद्र को गुस्सा आया और उन्होंने उस शख्स को थप्पड़ जड़ दिया.”