Paytm Bank में फंसे हैं आपके पैसे? ये हैं आपके पास ऑप्शन, इन तारीखों का रखें ध्यान
Paytm Payments Bank Ltd (PPBL) को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से रेस्ट्रिक्ट किया जा चुका है और नए कस्टमर जोड़ने से मना किया जा चुका है. मौजूदा कस्टमर इस सर्विस का इस्तेमाल 15 मार्च तक कर सकेंगे. ऐसे में Paytm Bank अकाउंट होल्डर्स के बीच में कंफ्यूजन होना लाजमी है, हर कोई अपने Paytm Bank Balance, FASTag और NCMC Card को लेकर चिंतित है, तो आज आपको सभी सवालों के जवाब देने जा रहे हैं.
RBI की तरफ से 31 जनवरी को Paytm Payments Bank Ltd पर एक्शन लेते हुए रेस्ट्रिक्शन लगा दीं. इसके बाद से ही कंपनी की चुनौतियां कम होने का नाम ले रही हैं. RBI ने कहा कि 29 फरवरी, 2024 के बाद से पेमेंट प्लेटफॉर्म अपने खातों या वॉलेट में नए जमा स्वीकार नहीं कर सकेगा. हालांकि बाद 15 मार्च तक की डेडलाइन बढ़ा दी. Paytm Bank के कस्टमर्स के बीच में कई तरह के सवाल चल रहे हैं, जिनके बारे में आज जवाब देने जा रहे हैं.
Paytm Bank में हैं रुपये तो क्या करें?
Paytm Payments Bank में अगर आपके रुपये डिपॉजिट हैं, तो अभी आप उसे इस्तेमाल कर सकते हैं. बैंक अकाउंट होल्डर्स चाहें तो उसे निकाल सकते हैं या फिर दूसरे बैंक अकाउंट में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं. RBI कह चुका है कि मौजूदा कस्टमर अपने डिपॉजिट को निकाल सकते हैं और उसको दूसरे बैंक ट्रांसफर भी कर सकते हैं.