पत्रकार सौम्या विश्वनाथन हत्याकांड: दोषियों ने दी सजा को चुनौती, 12 फरवरी को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई
पत्रकार सौम्या विश्वनाथन हत्याकांड मामले में दोषियों ने निचली अदालत के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. इस याचिका में लोअर कोर्ट के उम्रकैद की सजा को चुनौती दी गई है. दोषियों की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने पुलिस से जवाब मांगा. जस्टिस सुरेश कुमार कैत और जसटिस मनोज जैन की बेंच ने चार दोषियों रवि कपूर, अमित शुक्ला, बलजीत सिंह मलिक और अजय कुमार की अंतिम याचिका पर पुलिस को नोटिस जारी किया है.
12 फरवरी को होगी अगली सुनवाई
इसके साथ ही हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट का रिकॉर्ड भी तलब किया है. मामले में अगली सुनवाई 12 फरवरी को होगी. बता दें कि पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की 30 सितंबर 2008 को दक्षिणी दिल्ली के नेल्सन मंडेला मार्ग पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या उस वक्त की गई गई थी जब वह अपनी कार से दफ्तर से घर लौटते रही थीं.
निचली अदालत ने सुनाई थी उम्र कैद की सजा
पुलिस ने लूटपाट के मकसद से सौम्या की हत्या किए जाने का दावा किया था. इस मामले में निचली अदालत ने चार दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. हत्या के सिलसिले में पुलिस ने पांच आरोपियों- रवि कपूर, बलजीत मलिक, अमित शुक्ला, अजय कुमार एवं अजय सेठी को अरेस्ट किया था. कोर्ट के आदेश के बाद से इस हत्याकांड के सभी आरोपी मार्च 2009 से जेल में हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों पर मकोका के तहत मामला दर्ज किया था.