JTL Indus: साल भर में पूंजी दोगुनी, 2.5 करोड़ कंवर्टिबल वारंट का आवंटन, रॉकेट बनने वाला है यह शेयर
शेयर बाजार की तेजी भरे कामकाज के दौर में भी शुक्रवार को जेटीएल इंडस्ट्रीज के शेयरों में कमजोरी दर्ज की जा रही थी और यह 0.63 फीसदी की गिरावट पर 267.05 रुपए के लेवल पर कामकाज कर रहे थे. जेटीएल इंडस्ट्रीज 4570 करोड रुपए के मार्केट कैप वाली एक कंपनी है जिसके शेयरों का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 273 रुपये जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर 142 रुपए है. 52 हफ्ते के निचले स्तर से जेटीएल इंडस्ट्रीज के शेयर ने सिर्फ एक साल की अवधि में निवेशकों की पूंजी 95 फ़ीसदी बढ़ा दी है.
जेटीएल इंडस्ट्रीज के शेयर ने पिछले 5 दिन में निवेशकों को तीन फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि पिछले एक महीने में 7.36 फीसदी का रिटर्न दिया है और पिछले 6 महीने में 35 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है.जेटीएल इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि 2 फरवरी को उसके बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की सिक्योरिटीज इश्यू और एलॉटमेंट कमिटी की मीटिंग हुई थी जिसमें 270 रुपए के इश्यू प्राइस पर 2.50 करोड़ फुली कन्वर्टिबल वारंट के आवंटन की मंजूरी दे दी गई है.
जेटीएल इंडस्ट्रीज ने कहा है कि नॉन प्रमोटर पब्लिक कैटेगरी और प्रमोटर/प्रमोटर ग्रुप को इन वारंट का आवंटन किया गया है. यह कन्वर्टिबल वारंट किसी भी समय शेयरों में बदले जा सकते हैं.सब्सक्रिप्शन अमाउंट का 25 फीसदी रकम पाने के बाद इन कन्वर्टिबल वारंट का आवंटन किया जा रहा है. जेटीएल इंडस्ट्रीज के यह वारंट ₹2 फेस वैल्यू के हिसाब से जारी किए जा रहे हैं. इन वारंट के आवंटन के 18 महीने के अंदर अवंटियों को बाकी 75 फ़ीसदी रकम चुकाना है.
जेटीएल इंडस्ट्रीज में प्रमोटर की हिस्सेदारी 56 फ़ीसदी के करीब है जबकि विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 1.62 फीसदी और खुदरा निवेशकों की 41.5 फीसदी है. महाराष्ट्र में जेटीएल ट्यूब्स की फैक्ट्री में एक्सपेंशन प्लान पर काम किया जा रहा है. JTL इंडस्ट्रीज के पंजाब और महाराष्ट्र में दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं.स्टॉक रिसर्च एक्सपर्ट ने कहा है कि कुछ ही दिनों में जेटीएल इंडस्ट्रीज का टारगेट प्राइस 300 रुपए पर पहुंच सकता है. इस कंपनी का कहना है कि जेटीएल इंडस्ट्रीज स्ट्रक्चरल ट्यूब मार्केट में कामकाज में अगले 7 सालों में 70 फीसदी की वृद्धि दर्ज कर सकती है. इस समय कंपनी की कुल इंस्टॉल कैपेसिटी 586 केटीपीए है जबकि कंपनी के 800 डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेलर है. जेटीएल इंडस्ट्रीज कंपनी के पास 1000 से अधिक SKU है.