CM अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ी, उत्पाद शुल्क नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिया फैसला
नई दिल्ली: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक्साइज पॉलिसी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल 2024 तक बढ़ा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर तुरंत सुनवाई करने से मना कर दिया है।
इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर ईडी को भी नोटिस जारी कर 24 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने को कहा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर, उत्पाद शुल्क नीति मामले के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संबंधित न्यायाधीश के समक्ष वर्चुअली पेश किया गया।
दूसरी तरफ ‘आप’ संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ जेल में मुलाकात पर संदीप पाठक ने कहा, “जब हम उनसे(अरविंद केजरीवाल) मिले तो उनके चेहरे पर एक भी शिकन नहीं था। उनके मन में एक ही प्रश्न था कि दिल्ली में जो सारा काम हुआ है, कुछ रुकना नहीं चाहिए। वे सारे समय इसी के बारे में पूछते रहे। उन्होंने आश्वस्त किया है कि वो जहां कहीं भी रहेंगे जनता के लिए संघर्ष करते रहेंगे।”