पेड़ से कूदा भयानक साया और हो गया गायब… अब गांव के लोग दे रहे पहरा

आंध्रप्रदेश के काकीनाडा में एक गांव के लोग इतने डरे हुए हैं कि वह काली शक्तियों से लड़ने के लिए पूरा गांव में रातभर पहरा दे रहे हैं. गांव की कुछ महिलाओं का कहना है कि पूरे गांव में काली शाक्तियां घूम रही हैं और सभी जगहों पर उसके होने का अहसास हो रहा है. कुछ दिन पहले ही यहां पर बगीचे में दो निर्वस्त्र लोगों को दौड़ने का वीडियो भी वायरल हुआ था जिसके बाद से गांववालों का मानना है कि गांव पर काली शक्तियों का साया है.

यह पूरा मामला जिले के पेद्दापुरम मंडल के कंदराकोट गांव का है. यहां पर कुछ दिन पहले विशेष पूजा का अभियान चलाया गया था. जिसमें कद्दू और नींबू मिर्च के साथ गांव के लोग पूजा कर रहे थे. इसके बाद गांववालों ने नूकलम्मा माटी मंदिर में अष्टभैरवी महाशक्ति होम करना भी शुरू कर दिया. इन सब के पीछे जो वजह है वह जानकर आपके पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी. दरअसल यहां कुछ लोगों ने बताया कि एक घर के बाहर घूम रही बकरी को एक शख्स मारकर खा गया.

पेड़ से कूदा साया और हुआ गायब

वहीं गांव की एक महिला ने भी इस तरह की एक भयानक इंसान को देखने का दावा किया है. महिला ने कहा कि उसने भी आधी रात को एक अज्ञात व्यक्ति को नग्न हालत में, लंबे बालों के साथ विशाल चमकदार पैरों के साथ देखा जो कि पेड़ से कूदा और गायब हो गया. इस दावे को कुछ और लोगों ने भी हवा दी. वहीं कुछ दिन पहले यहां पर बगीचे में दो निर्वस्त्र हालत में दौड़ रहे लोगों का वीडियो भी वायरल हुआ था.

गांव में दे रहे गश्त

गांववालों ने इन सभी घटनाओं को एक ही घटना से जोड़ते हुए देखा और पूरे गांव को विश्वास हो गया कि गांव में कोई काला साया घूम रहा है जो किसी को नुकसान भी पहुंचा सकता है. गांव के कई बुजुर्ग लोगों और महिलाओं का कहना है कि वह उस भयानक आकृति को देखकर डर गए थे. इसके बाद से गांव के जवान लोगों ने रात को हाथ में डंडा लेकर गश्त लगाना शुरू कर दिया है. हालांकि इन पूरी घटनाओं को सुना ही गया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *