महज 1 मीटर चौड़ा है ये अनोखा घर, छोटी सी जगह में ही ऐसे बसी है ‘पूरी दुनिया’, देखकर नहीं होगा यकीन!

फ्रांस के ले हावरे शहर (Le Havre City) में एक बेहद अनोखा घर बना हुआ है, जिसका नाम ‘नैरो हाउस’ है. यह घर महज एक मीटर चौड़ा बताया जाता है, जिसके अंदर आपको ऐसा लगेगा कि मानो छोटी सी जगह में एक इंसान की ‘पूरी दुनिया’ बसा दी गई हो. इसमें इंसानी जरूरत की सब चीजें बनी हुई हैं. घर के अंदर का नजारा देखकर आपको यकीन नहीं होगा! अब इसी घर से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में एक्स (पहले ट्विटर) पर ये वीडियो @lyvantuong1986 नाम के यूजर ने पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में बताया गया है कि, ‘इरविन वर्म ने नैरो हाउस को 2010 में फ्रांस के ले हावरे शहर में स्क्वायर क्लाउड एरिग्नैक पर बनाया था, जिसे 24 जून 2022 को लोगों के लिए खोल गिया गया.’ आप इस वायरल वीडियो में नैरो हाउस को बाहर और अंदर से देख सकते हैं. नैरो हाउस के अंदर (Narrow House Inside View) आपको डाइनिंग टेबल, लाइब्रेरी, बेडरूम, किचन, टॉयलेट और वॉशरूम सभी कुछ दिखने को मिलेगा. महज 48 सेकंड का ये वीडियो आपको जरूर अच्छा लगेगा. इस घर के चारों ओर घास लगी हुई है और घर पर स्लेटी और लाइट क्रीम कलर का पेंट हो रखा है. साथ ही इसकी खिड़कियों पर लाइट ओरेंज कलर है. दूर से देखने पर यह लोगों को ध्यान अपनी ओर खींचता है.

इरविन वर्म पहले भी कई तरह के मॉडल बना चुकी हैं, लेकिन ‘नैरो हाउस’ उनका एकमात्र स्थायी आउटडोर इंस्टलेशन है. अब लोग इस ‘नैरो हाउस’ को देखने के लिए दूर दूर से आते हैं, जो उनके लिए सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है. इस घर के अंदर का नजारा देखने के लिए कोई टिकट नहीं लगती है. कुछ लोग इस घर को देखकर इसकी कला की तारीफ करते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *