सिर्फ पानी पिलाने के लिए टीम इंडिया में शामिल हुआ ये खिलाड़ी, 1 साल से कर रहा है मौके का इंतजार

टीम इंडिया इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है, जहां वनडे सीरीज के बाद मेन इन ब्लू मेजबान टीम के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. एक तरफ भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम प्रबंधन पर एक खिलाड़ी को पिछले 1 साल से ठीके से मौका नहीं देने का आरोप लग रहा है. ऐसा इलसिए क्योंकि इस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाता है लेकिन प्लेइंग 11 में कभी मौका नहीं दिया जाता है. इस खिलाड़ी के साथ पिछले एक साल से ऐसा ही व्यवहार किया जा रहा है. आइए आपको बताते हैं कौन है वो खिलाड़ी

ये खिलाड़ी Team India में मौके का इंतजार कर रहा

मालूम हो कि टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर ईशान किशन साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का हिस्सा थे. लेकिन सेंचुरियन टेस्ट से पहले उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अचानक नाम वापस ले लिया. इसे लेकर कई सवाल उठे. बीसीसीआई ने जानकारी देते हुए बताया कि किशन ने निजी कारणों से टीम छोड़ी है. लेकिन उन्होंने मानसिक थकान से टेस्ट सीरीज छोड़ने का फैसला किया . इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है.

किशन पिछले एक साल से सिर्फ बैकअप बनकर रह गए

एक्सप्रेस की रिपोर्ट है कि किशन मानसिक थकान के कारण टेस्ट सीरीज छोड़कर घर लौट आए हैं. ईशान किशन पिछले एक साल से टीम के साथ जुड़े हुए हैं लेकिन उन्हें कभी भी उन्हे प्लेइंग 11 में लगातार जगह नहीं दी गई. उन्हें तभी मौका दिया जाता था, जब कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता था. एशिया कप में भी उन्हें राहुल और अय्यर के चोटिल होने के बाद ही जगह मिली. वर्ल्ड कप में भी उनके साथ ऐसा ही व्यवहार किया गया था, जब गिल को डेंगू हुआ तो उन्हें वर्ल्ड कप में दो मैच खेलने का मौका मिला.

लेकिन इसके बाद उन्हें एक भी टीम इंडिया(Team India) में मौका नहीं मिला. सिर्फ ये दो ईवेंट ही नहीं, पिछले एक साल से किशन के साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है. उन्हें मौके तभी मिले जब कोई बड़ा सीनियर खिलाड़ी उपलब्ध नहीं होता है. वरना पूरे साल बेंच पर बैठाए रखा गया और केवल पानी पिलाने का काम दिया गया.

 

ईशान किशन का अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन

हालांकि, ईशान किशन को जब भी इक्का-दुक्का मौके मिले. उन्होंने उन मौकों का फायदा उठाया. उन्होंने बहुत शानदार प्रदर्शन किया. इसके अलावा 25 साल के विकेटकीपर के अब तक के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया (Team India)के लिए 14 वनडे मैचों में 510 रन बनाए हैं. वनडे फॉर्मेट में ईशान किशन का उच्चतम स्कोर 210 रन है. वहीं, इशान किशन ने भारत के लिए 27 टी20 मैचों में 653 रन बनाए हैं. उन्होंने अब तक 2 टेस्ट मैचों में 78.00 की औसत और 85.71 की स्ट्राइक रेट से 78 रन बनाए हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *