‘न्याय यात्रा’ की झारखंड में एंट्री, सीएम चंपई सोरेन की अगवानी से राहुल गांधी गदगद, बोले- बीजेपी की साजिश विफल

झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम)-कांग्रेस गठबंधन सरकार में राज्य के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण लेने के कुछ ही घंटे बाद चंपई सोरेन ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल होने पाकुड़ पहुंचे। जेएमएम के कद्दावर नेता और ‘झारखंड टाइगर’ के रूप में चर्चित चंपई सोरेन के यात्रा में शामिल होने से गठबंधन में शामिल नेताओं-कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखा। इस दौरान राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने झारखंड में हुए सियासी उठापटक के बहाने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि झारखंड में लोकतंत्र बच गया ।

बीजेपी ने बहुमत चोरी करने की कोशिश की

राहुल गांधी ने कहा कि झारखंड में जनता की ओर से चुनी हुई सरकार को बीजेपी ने बहुमत चोरी करने और उखाड़ने की कोशिश की। लेकिन इस साजिश के खिलाफ हम सब खड़े गए। उन्होंने कहा- ‘सीएम चंपई सोरेन निर्वाचित होकर यहां आए हैं। लड़ाई विचारधारा की है। उनके पास धन और एजेंसी हैं। जितना दबाव डालने की कोशिश कर सकते हैं करें, हमें फर्क नहीं पड़ता। हम बीजेपी से, आरएसएस से डरने वाले नहीं हैं। झारखंड की जनता को बधाई देना चाहता हूं कि आप डरे नहीं, पीछे नहीं हटे, आपने अपनी सरकार बचाई।’

देश में करोड़ों लोगों के साथ अन्याय हो रहा

राहुल गांधी ने कहा कि वे अपने मन की बात कहने यहां नहीं आए हैं। वे युवाओं से, किसानों से, मजदूरों से, आदिवासी भाई-बहनों से बहनों की बात सुनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अन्याय के खिलाफ यात्रा की शुरुआत की गई है और न्याय यात्रा जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि देश में करोड़ों लोगों के साथ अन्याय हो रहा है, इसके खिलाफ सभी को एकजुट होने की जरूरत है।

दो-चार अरबपति पूरा धन उठाकर ले जाएंगे

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा- ‘आप चाहोगे तो भी आपको नरेंद्र मोदी के भारत में आपको रोजगार नहीं मिल सकता। क्योंकि नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की, गलत जीएसटी लागू की। जो छोटे व्यापारी है उनको नोटबंदी और गलत जीएसटी ने खत्म कर दिया। जो देश में रोजगार की रीढ़ है, उसको नरेंद्र मोदी ने तोड़ दिया। देश में 40 साल की सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। नरेंद्र मोदी चाहते है कि युवाओं को रोजगार नहीं मिले। जो दो-चार अरबपति है, वो इस देश का पूरा धन उठाकर ले जाएं। हम आर्थिक अन्याय, सामाजिक अन्याय, आदिवासियों के खिलाफ अन्याय और किसानों के खिलाफ अन्याय के बारे में बात करने आए हैं। इस यात्रा के माध्यम से हम देश के सामने ये रखना चाहते है। हमें नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है।

अधीर रंजन चौधरी ने राजेश ठाकुर को सौंपा ध्वज

न्याय यात्रा पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के गोकर्ण से प्रारंभ होकर खारग्राम, तारापीठ, रामपुरहाट, बांसलोई, रतनपुर, बीरभूम और राजग्राम होते झारखंड की सीमा नासीपुर मोड़ से झारखंड के पाकुड़ जिले में पहुंची। जहां पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी की ओर से झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर को ध्वज हस्तांतरण किया गया। इसके बाद झारखंड में न्याय यात्रा की औपचारिक रूप से शुरुआत हुई। नसीपुर मोड़ में राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया। जिसके बाद यात्रा हिरणपुर होते हुए लिट्टीपड़ा पहुंचेगी, जहां यात्रा का रात्रि विश्राम होगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *