कच्चा बादाम’ फेम अंजलि अरोड़ा ने लीक MMS मामले पर दर्ज कराई FIR, कहा- परिवार हुआ शर्मिंदा

कच्चा बादाम’ गाने पर डांस के बाद अंजलि अरोड़ा इतनी पॉपुलर हो गईं कि उन्हें रियलिटी शो ‘लॉकअप सीजन 1’ में बतौर कंटेस्टेंट मौका मिल गया। शो से अंजलि को और भी लोग जान गए।

कम उम्र में ही उन्हें इतना फेम मिल गया जिसे पाने में कई बार सालों लग जाते हैं। इसी बीच 2022 में उनका एक एमएमएस इंटरनेट पर वायरल हुआ। जिसके साथ यह दावा किया गया कि उसमें नजर आ रही लड़की अंजलि है। हालांकि उन्होंने इससे इनकार किया और वीडियो को फेक बताया। उन्होंने कहा कि वो लड़की कोई और है। अब इस मामले में उन्होंने कानूनी एक्शन लेने का मन बनाया है।

अंजलि ने दर्ज कराई एफआईआर

अंजलि अरोड़ा इस मामले में पब्लिशिंग और मीडिया हाउस से लेकर यूट्यूबर इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ मानहानि का केस करने का फैसला लिया। उनका आरोप है कि सोशल मीडिया पर उनकी इमेज को खराब करने की कोशिश की गई। अंजलि की ओर से मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

परिवार के सदस्य ने देखा था वीडियो

एफआईआर में कहा गया है कि शिकायतकर्ता एक सोशल इन्फ्लुएंसर हैं और उन्होंने एक रियलिटी शो ‘लॉकअप’ में हिस्सा लिया था। उनके परिवार के एक सदस्य ने नोटिस किया कि छेड़छाड़ किया हुआ पॉर्न वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा था जिसमें शिकायतकर्ता का चेहरा एक नग्न लड़की के चेहरे के साथ जोड़ा गया जो सेक्शुअल एक्ट कर रही थी। एफआईआर में यह भी कहा गया कि इस वीडियो की वजह से उन्हें और उनके परिवार को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा।

निशाने पर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स

उस वीडियो की वजह से अंजलि को आज भी सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है। अंजलि ने उन इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ मानहानि का केस करने का फैसला किया जिन्होंने व्यूज पाने के लिए उन्हें बदनाम किया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *