Kalki 2898 AD: ये तो स्पेसशिप है…इंडिया के पहले फार्मुला 1 ड्राइवर नारायण कार्तिकेयन ने चलाई प्रभास की बुज्जी, दिया ऐसा रिएक्शन

देश के पहले फार्मुला 1 ड्राइवर नारायण कार्तिकेयन ने प्रभास की बुज्जी (Bujji) चलाई है. ये गाड़ी फिल्म कल्कि 2898 एडी में प्रभास ने चलाई है और मेकर्स इस गाड़ी के ज़रिए फिल्म को खूब प्रमोट कर रहे हैं. मेकर्स ने गाड़ी की स्टीयरिंग उस शख्स के हाथ में थमाई जो रफ्तार का बेताज बादशाह है. मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नारायण इस तगड़ी सी गाड़ी को निहारते और चलाते नज़र आ रहे हैं.
वीडियो में दिख रहा है कि जब गाड़ी चलाकर नारायण कार्तिकेयन नीचे उतरते हैं तो वो कहते हैं, “शानदार, ये तो स्पेसशिप की तरह है.” उन्होंने इस बात पर भी हैरानी जताई कि ऐसी कार के बारे में सोचा कैसे गया? ये कार खासतौर पर फिल्म के लिए तैयार की गई है. नारायण इस कार में बैठकर रफ्तार से बातें करते भी दिखाई दिए.

View this post on Instagram

A post shared by Vyjayanthi Movies (@vyjayanthimovies)

अब तक की सबसे महंगी फिल्म है कल्कि
कल्कि अब तक की देश की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है. इस फिल्म को बनाने में मेकर्स ने करीब 600 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं. फिल्म में कोई कमी न छूटे इसका निर्देशक नाग अश्विवन और प्रोड्यूसर्स पूरा खयाल रख रहे हैं. फिल्म में प्रभास जो गाड़ी चलाएंगे, उसे भी खास तौर से डिजाइन कर के तैयार किया गया है. इस कार का नाम बुज्जी रखा गया है. इसे बनाने में मेकर्स ने आनंद महिद्रा से भी मदद ली.
क्योंकि कार स्पेशल है. ऐसे में मेकर्स इसका फायदा फिल्म के प्रमोशन में भी उठा रहे हैं. हैरत की बात तो ये है कि मेकर्स ने इस कार के फर्स्ट लुक को लॉन्च करने के लिए एक बड़ा इवेंट रखा था, जिसमें प्रभास समेत कई सितारे शामिल हुए थे. फिल्म में कार का रोल अहम होने वाला है क्योंकि ये एक रोबोट की तरह काम करती है. ये प्रभास से बातें भी करती दिखेगी. इस कार की आवाज़ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश बनी हैं.

कल्कि 2898 एडी अगले महीने 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू समेत 5 भाषाओं में रिलीज़ होगी. इस फिल्म में प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे सितारे भी अहम रोल में दिखेंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *