Kalki: 720 करोड़ी पिक्चर देने वाले एक्टर ने देखी ‘कल्कि’, दूसरे पार्ट को लेकर बोल दी ऐसी बात
प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. फिल्म ने पहले दिन 191 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की. हालांकि शुक्रवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट देखी गई. फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों की ओर से खूब तारीफ मिल रही है. पर सिर्फ आम लोग ही नहीं फिल्म सितारे भी कल्कि पर प्यार लुटा रहे हैं. अब सुपरस्टार रजनीकांत ने कल्कि 2898 एडी देखी है और रिएक्शन दिया है.
रजनीकांत ने शनिवार को एक्स (पहले जिसका नाम ट्विटर था) पर एक पोस्ट डाला है. उन्होंने पोस्ट में तमाम सितारों और फिल्म के डायरेक्टर की जमकर तारीफ की है. रजनीकांत ने लिखा, “कल्कि देखी! WOW! क्या शानदार फिल्म है. डायरेक्टर नाग अश्विन भारतीय सिनेमा को अलग ही लेवल पर ले गए हैं. मेरे दोस्त अश्विनी दत्त (प्रोड्यूसर), अमिताभ बच्चन, प्रभास, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और कल्कि की टीम मुबारकबाद. दूसरे पार्ट का इंतज़ार कर रहा हूं. गॉड ब्लेस.”
Watched Kalki. WOW! What an epic movie! Director @nagashwin7 has taken Indian Cinema to a different level. Hearty congratulations to my dear friend @AswiniDutt @SrBachchan @PrabhasRaju @ikamalhaasan @deepikapadukone and the team of #Kalki2898AD. Eagerly awaiting Part2.God Bless.
— Rajinikanth (@rajinikanth) June 29, 2024
कल्कि बॉक्स ऑफिस (Kalki Box Office)
पहले दिन कल्कि ने वर्ल्डवाइड 191.5 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया. घरेलू बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म ने पांच भाषाओं में कुल 95.3 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म के तेलुगु वर्जन ने 65.8 करोड़ रुपये, तमिल ने 4.5 करोड़ रुपये, हिंदी ने 22.5 करोड़ रुपये, कन्नड़ ने 0.3 करोड़ रुपये और मलयालम ने 2.2 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया.
दूसरे दिन फिल्म की कमाई में काफी गिरावट देखी गई. फिल्म ने पांच भाषाओं में कुल करीब 54 करोड़ कमाए. इसमें तेलुगु से फिल्म की कमाई 25.65 करोड़ रुपये, तमिल से 3.5 करोड़ रुपये, हिंदी से 22.5 करोड़ रुपये, कन्नड़ से 0.35 करोड़ रुपये और मलयालम से 2 करोड़ रुपये रही. दो दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई 149.3 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.
कल्कि 2898 एडी का निर्माण वैजयंती मूवीज़ ने किया है. फिल्म को बनाने में मेकर्स ने करीब 600 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. फिल्म में दिलकर सलमान, विजय देवरकोंडा, कीर्ति सुरेश और मृणाल ठाकुर जैसे सितारे भी कैमियो करते नज़र आए हैं.