Kalki Box Office: फिल्म की रफ्तार अभी भी तेज, क्या Jr NTR का ये रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे प्रभास?

साउथ सुपरस्टार प्रभास. जिसका नाम लेते ही 500 करोड़, हजार करोड़ रुपये का जिक्र होने लग जाता है. देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में प्रभास की कई सारी फिल्में मिल जाएंगी. उनकी फिल्मों का बजट भी काफी तगड़ा होता है. उनकी रीसेंट फिल्म कल्कि को ही ले लीजिए. इस फिल्म का बजट 600 करोड़ बताया जा रहा है. इस लिहाज से ये भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे महंगी फिल्म है. इस फिल्म की कमाई भी काफी तगड़ी चल रही है. कई रिकॉर्ड्स टूट गए हैं. कई अभी टूटने बाकी हैं. आइये जानते हैं कि फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े क्या कहते हैं.
26 दिन में कितने कमाए?
फिल्म के रीसेंट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ये अपनी रिलीज के 4 हफ्ते पूरे करने की ओर बढ़ रही है और अभी भी फिल्म की कमाई जारी है. फिल्म 2 करोड़ से ज्यादा भारत में कमा रही है. इससे साफ है कि फिल्म को काफी अच्छी ऑडियंस मिल रही है. फिल्म का कुल कलेक्शन 618.85 करोड़ रुपये का हो गया है. पहले तो इस फिल्म को शाहरुख खान की फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ना होगा. क्योंकि कल्कि के ऊपर भारत में कमाई के मामले में अब सिर्फ शाहरुख खान की जवान ही है. जवान का कलेक्शन 640 करोड़ रुपये का था. अब अगर प्रभास को शाहरुख की सबसे बड़ी फिल्म को पछाड़ना है तो अभी भी 22 करोड़ की कमाई करनी होगी.

क्या तोड़ पाएंगे जूनियर एनटीआर का ये रिकॉर्ड
अगर फिल्म शाहरुख खान की जवान को पीछे छोड़ देती है तो इसके बाद उसका सामना साउथ की ही फिल्म आर आर आर से होगा. इस ऑस्कर विनिंग फिल्म ने खूब कमाई की थी. फिल्म का कलेक्शन भारत में 782.20 करोड़ रुपये रहा था. इस लिहाज से देखा जाए तो ऐसा मुश्किल लग रहा है कि ये फिल्म सिनेमाघरों में अब बहुत ज्यादा दिन चलेगी और 700 करोड़ तक कमा पाएगी. लेकिन शाहरुख खान की जवान को ये फिल्म अपने भारत के लाइफटाइम कलेक्शन में धूल चटा सकती है. अगर ऐसा होता है तो फिर एक बार फिर से भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की फहरिश्त में तीनों नाम साउथ फिल्मों का हो जाएगा.
आगे फिल्म से क्या उम्मीद?
फिलहाल तो फिल्म में अब इतनी जान बची है कि ये आने वाले 10 दिनों तक 1 करोड़ या इससे ज्यादा कमा सकती है. और वीकेंड में इसकी कमाई इससे बेहतर हो सकती है. ऐसे में ये कहना तो नाइंसाफी होगी कि फिल्म 700 करोड़ कमाएगी लेकिन ये कहा जा सकता है कि ये फिल्म अंत तक भारत में 650-660 करोड़ तक कमा सकती है. जबकी ये देखने वाली बात होगी कि वर्ल्डवाइड कलेक्शन के लिहाज से ये फिल्म 1300 करोड़ की कमाई कर पाती है कि नहीं.
दरअसल, आर आर आर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी 1388 करोड़ रुपये है. अब ये तो वक्त ही बताएगा कि क्या वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में प्रभास की कल्कि, जूनियर एनटीआर और राम चरण की फिल्म को पछाड़ सकती है या नहीं. कल्कि ने बहुत पहले ही अपना बजट निकाल लिया था और दो हफ्ते के अंदर ही फिल्म ने 1000 करोड़ पार कर लिए थे. ऐसे में भले ही इंडियन बॉक्स ऑफिस पर प्रभास, जूनियर एनटीआर से पिछड़ जाएं लेकिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में कल्कि, RRR को पटकनी दे सकती है. अगर ऐसा होता है तो फिल्म के लिए बड़ी बात होगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *