Kalki Box Office: 600 करोड़ की ओर बढ़ी अमिताभ की मूवी, तो खतरे में शाहरुख के करियर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
प्रभास और अमिताभ बच्चन की सुपरहिट जोड़ी से बनी फिल्म कल्कि को रिलीज हुए 3 हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है. लेकिन अभी भी इस फिल्म का प्रदर्शन काफी आसाधारण जा रहा है. फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में भी काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है और कोई भी दिन ऐसा नहीं गया जब इस फिल्म ने 2.5 करोड़ से कम की कमाई की हो. अमिताभ बच्चन और प्रभास के एक्शन सीन्स और डाएस्टोपियन सोसाइटी में मैथोलॉजिकल एंगल इस फिल्म को खास बना गया. देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में प्रभास की इस फिल्म ने झंडे गाड़ दिए और अपनी शानदार कमाई से अब ये फिल्म भारत में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्मों की लिस्ट में टॉप 5 में पहुंच गई है.
3 हफ्ते में कितने कमाए?
फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में अपनी कमाई का करीब 70 पर्सेंट कमा लिया था. इसका कलेक्शन पहले हफ्ते में 414.85 करोड़ रुपये था. दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 128.50 करोड़ रुपये कमाए थे. बीते गुरुवार इस फिल्म ने 2.50 करोड़ कमाए. इस लिहाज से फिल्म ने अपने तीसरे हफ्ते में कुल 55.85 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. ऐसे में फिल्म का 22 दिनों का कुल कलेक्शन 599.20 करोड़ रुपये हो सकता है. मतलब साफ है. शुक्रवार को ये फिल्म आसानी से 600 करोड़ पार कर लेगी और भारत में ऐसा कारनामा करने वाली पांचवी फिल्म बन जाएगी.
पहले हफ्ते का कलेक्शन- 414.85 करोड़
दूसरे हफ्ते की कमाई- 128.50 करोड़
तीसरे हफ्ते के आंकड़े- 55.85 करोड़
इतना हुआ कुल कलेक्शन- 599.20 करोड़
क्या तोड़ पाएगी शाहरुख की फिल्म का सबसे बड़ा रिकॉर्ड?
फिल्म की खास बात ये है कि 600 करोड़ का आंकड़ा पार करते ही इसका सीधा टारगेट है शाहरुख खान की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान. इस फिल्म ने भारत में सभी भाषाओं में 640.25 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं कल्कि अगर इस वीकेंड में अच्छी कमाई करती है तो एक हफ्ते के अंदर ये फिल्म शाहरुख खान की जवान को धूल चटा सकती है. आगे का मुकाबला देखना रोमांचक होगा.