कल्कि धाम शिलान्यास: 20 एकड़ के पंडाल में होगा समारोह, 100 से ज्यादा वीआईपी और पांच हजार साधु-संत होंगे शामिल

संभल के ऐंचोड़ा कंबोह में श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह की तैयारियां तेज हो गई हैं। पीएम के आने की सूचना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन में हलचल तेज हो गई है। मौके पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। आयोजन में तीस हजार से ज्यादा लोगों के होने की संभावना है।

संभल में 19 फरवरी को होने वाले श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह के लिए 20 एकड़ में पंडाल लगाया जाएगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 100 से ज्यादा वीवीआईपी शामिल होंगे। साथ ही पांचा हजार साधु-संतों समेत 30 हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना है। इसके लिए देशभर के 10 हजार लोगों को निमंत्रणपत्र दिया गया है।

ऐंचोड़ा कंबोह में श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। पीएम के आने की सूचना के साथ ही पुलिस-प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है। खुफिया एजेंसियां भी ­सक्रिय हैं। हर वर्ष आयोजित किए जाने वाले श्री कल्कि महोत्सव से चार गुना ज्यादा बड़ा पंडाल (करीब 20 एकड़ में) लगाया जाना है, जिससे 30 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था बन सके।

आने वाले करीब पांच हजार साधु-संतों के लिए टेंट सिटी बनाई जाएगी। इसके अलावा पार्किंग की भी व्यवस्था की जाएगी। देश के कोने-कोने से आने वाले साधु-संत 18 फरवरी की शाम तक ऐंचोड़ा कंबोह पहुंच जाएंगे।

दुरुस्त किए जाने लगीं सड़कें, और नाले

कार्यक्रम स्थल के नजदीक टूटे एक नाले की मरम्मत बुधवार से ही शुरू करा दी गई। कार्यक्रम स्थल के लिए अस्थायी सड़कें बिछाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। इसके लिए टूटी सड़कें भी दुरुस्त की जा रही हैं, ताकि कार्यक्रम में आने वाले लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

एसपी ने तैनात की पुलिस

ऐंचोड़ा कंबोह में एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने पुलिस तैनात कर दी है। साथ ही ऐंचोड़ा कंबोह थाना पुलिस की निगरानी भी बढ़ा दी गई है। कार्यक्रम स्थल पर आने वाले सभी लोगों की जानकारी रजिस्टर में दर्ज की जा रही है। साथ ही अन्य गतिविधियों पर पुलिस कड़ी निगरानी रख रही है। जल्द ही अतिरिक्त पुलिस बल भी ऐंचोड़ा कंबोह में तैनात किया जाएगा।

फसलों को कटवाने का शुरू हुआ काम

ऐंचोड़ा कंबोह में कार्यक्रम स्थल के पास में कुछ किसानों की फसलें खड़ी हैं। प्रशासन ने फसलों को कटवाने का काम शुरू कर दिया है। साथ ही जिन किसानों की गन्ना की फसल है, प्रशासन ने मिल की ओर से उनकी पर्ची जारी करा दी है। जिससे किसानों को भी असुविधा न हो और गन्ना काटकर मिल पहुंचा दें।

एडीजी, कमिश्नर ने लिया तैयारियों का जायजा

ऐंचोड़ा कंबोह में 19 फरवरी को श्री कल्कि धाम का शिलान्यास होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसको लेकर ही बुधवार को एडीजी बरेली जोन पीसी मीना, मंडलायुक्त मुरादाबाद आंजनेय कुमार सिंह, डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज जी, डीएम मनीष बंसल और एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ऐंचोड़ा कंबोह पहुंचे।

अधिकारियों ने शिलान्यास स्थल और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। एडीजी ने निरीक्षण के बाद जिला प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने और पार्किंग की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। साथ ही दो स्थानों पर निरीक्षण कर हेलीपैड बनाने के लिए कहा। डीएम और एसपी ने एडीजी को ऐंचोड़ा कंबोह व आसपास के गांवों का नक्शा दिखाया।

एडीजी ने वीआईपी के आने-जाने वाले मार्गों को दुरुस्त करने और सुरक्षा पुख्ता करने के निर्देश दिए। शिलान्यास के कार्यक्रम और व्यवस्थाओं की जानकारी श्री कल्कि धाम के प्रवक्ता पंकज चाहल ने एडीजी को दी। मंडलायुक्त ने श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम से कार्यक्रम को लेकर जानकारी ली। शिलान्यास समारोह में शामिल होने वाले लोगों को लेकर भी चर्चा की गई।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *