तेजस का बचाव-एनिमल का विरोध पड़ा कंगना रनौत को भारी, लोगों ने इस वीडियो पर लगाई क्लास
कंगना रनौत बॉलीवुड इंडस्ट्री की नामी एक्ट्रेस हैं. उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ की जाती है. लेकिन एक्ट्रेस अपने किरदार के अलावा अपने बयानों की वजह से भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं. लेकिन इस वजह से उन्हें काफी विरोध का सामना भी करना पड़ा था. और इसका असर उनकी फिल्मों में भी देखने को मिलता है. उनकी पिछली फिल्म तेजस को ही ले लीजिए. ऐसी उम्मीद थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई करेगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. फिल्म की कमाई इतनी बुरी थी कि कंगना रनौत इसे सपने में भी नहीं याद करना चाहेंगी. अब फिल्म से उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसपर फैंस कमेंट कर रहे हैं.
दरअसल हाल ही में कंगना रनौत ने एनिमल फिल्म की सफलता पर निशाना साधते हुए अपनी फिल्म की तारीफ की और उसकी बुरी कमाई का बचाव किया. लेकिन उनका ये बचाव उन्हीं पर भारी पड़ गया. तेजस फिल्म का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके जरिए फिल्म को ट्रोल किया जा रहा है. वीडियो में कंगना रनौत एक द्वीप में फंसे सेना के जवान को बचाने के लिए हेलिकॉप्टर से नीचे उतरती हैं. फिर वे उसे अपने कंधे पर उठाती हैं और हेलीकॉप्टर पर चढ़ने लगती हैं. इस दौरान उस द्वीप पर रहने वाले लोग उन्हें देख लेते हैं जिसके बाद एकसाथ उनपर तीरों से वार कर दिया जाता है. कंगना को 2-3 तीर लगते भी हैं लेकिन इंजर्ड होने के बाद भी वे बच जाती हैं.
अब इसी वीडियो को लेकर कई सारे लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं और फिल्म का ये सीन किसी को भी कुछ खास रास नहीं आ रहा है. ये सीन कई सारे फैंस के तो गले से भी नहीं उतर रहा है. एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- ये तो कॉमेडी है. एक दूसरे शख्स ने लिखा- मेरा डेढ़ मिनट का कीमती वक्त बर्बाद हो गया. एक अन्य शख्स ने लिखा- इस तरह के ड्रामा के लिए अभी ऑस्कर्स तैयार नहीं है. एक अन्य शख्स बोला- मैं इसे रीपोस्ट नहीं कर रही. मैं नहीं चाहती कि और लोगों का समय बर्बाद हो.
How did this movie miss the Oscar? 😭 pic.twitter.com/vzfIbek693
— Cow Momma (@Cow__Momma) January 10, 2024
70 करोड़ का बजट और कमाई 7 करोड़
फिल्म की बात करें तो ये फिल्म कारगिल गर्ल के नाम से मशहूर तेजस गिल की लाइफ से इंस्पायर्ड है. लेकिन फिल्म उनके जीवन की बायोपिक नहीं है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 70 करोड़ रुपये के आसपास का था लेकिन फिल्म का कुल कलेक्शन 7 करोड़ तक भी नहीं पहुंच सका. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का इस कदर गिरना कंगना को भी रास नहीं आया और पिछले कुछ समय से वे अपनी इस फिल्म के ही बचाव में लगी हैं.