कन्नौज: कलश यात्रा के दौरान राममय हुई इत्र नगरी

यात्रा में शामिल इत्र रथ को अयोध्या रवाना किया

कन्नौज, 10 जनवरी (हि.स.)। जनपद में बुधवार को उस वक्त अलग ही माहौल नजर आया, जब राज्य सरकार के मंत्री और भाजपा सांसद कलश यात्रा लेकर इत्र नगरी की सड़कों पर निकल पड़े।

इस दौरान उमड़े राम भक्तों की भारी भीड़ के जय श्रीराम के उदघोष से सड़कें गुंजायमान हाे गई। हाथ में भगवा झंडा लेकर भीड़ में शामिल लोग भक्ति गीतों पर थिरकते नजर आए।

मकरंदनगर स्थित एसबीएस कॉलेज ग्राउंड में आज सुबह से ही रामभक्तों की भारी भीड़ उमड़ने लगी। यहां तय कार्यक्रम के अनुसार भाजपा सांसद सुब्रत पाठक और समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण के पहुंचते ही राम भक्तों का उत्साह बढ़ गया। भाजपा नेताओं की अगुवाई में कलश यात्रा शुरू हुई।

यह यात्रा फूलमती देवी मंदिर से होते हुए चिरैयागंज, कचहरी टोला, बड़ा चौराहा, लाखन तिराहा, छोटा चौराहा, बड़ा बाजार, फर्श रोड होते हुए ग्वाल मैदान पहुंची। यात्रा में शामिल युवाओं की टोली भजनों और भक्ति गीतों पर जमकर थिरकी। कलश यात्रा के दौरान इत्रनगरी में जय श्रीराम के नारे गूंजते रहे।

यात्रा में शामिल भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि हमारे पूर्वज जिस मन्दिर के लिए 500 वर्षों से संघर्ष करते आ रहे हैं, आज उस भव्य राम मन्दिर को हम सभी अपनी आंखों से बनते हुए देख रहे हैं। ये हम सबके लिए सौभाग्य की बात है। यही वजह कि आज कन्नौज की कलश यात्रा में राम भक्तों का रेला उमड़ पड़ा।

कलश यात्रा के दौरान कन्नौज के इत्र कारोबारियों का भी एक रथ को शामिल किया। जिसमें गुलाब जल, केवड़ा जल, चंदन, बेला, खस, मोतिया, हिना, शमामा, चंपा, चमेली और मिट्टी का इत्र रखा गया। यात्रा में शामिल इस रथ को अयोध्या के लिए रवाना कर दिया गया।

इत्र एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन त्रिवेदी ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन कन्नौज के इत्र से भगवान की प्रतिमाओं को स्नान कराया जाएगा। जिससे अयोध्या नगरी में इत्र की खुशबू फैलेगी। अयोध्या में इत्र भेजने के लिए 300 कारोबारियों ने तैयारी में सहयोग किया है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *