Kanpur News: कानपुर में BSNL ने शुरू की BTS सर्विस, बहुमंजिला इमारतें और बेसमेंट में भी मिलेंगे मजबूत सिग्नल
5 जी के दौर में मोबाइल सेवाएं और नेटवर्क की प्रतिस्पर्धा में अब बीएसएनएल ने भी खुद को अपडेट करने का काम शुरु कर दिया हैं. कानपुर में लाखों की आबादी उसपर अलग-अलग निजी मोबाइल कंपनियों दौड़ में नेटवर्क की खराबी उपभोक्ताओं को परेशान रहे हैं कानपुर में लगभग 3 लाख से अधिक यूजर्स हैं. जो बीएसएनएल की सुस्त सेवाओं से परेशान है, लेकिन अब बीएसएनएल नई तकनीक से कानपुर के उपभोक्ताओं के लिए ऐसा मजबूत सिग्नल बनाने का कार्य कर रहा हैं, जो बेसमेंट और भूमिगत कमरों में भी मजबूत टावर और नेटवर्क देने में सक्षम होगा.
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी लोग बीएसएनएल के सिम का प्रयोग करते है. लेकिन इतने पैसे खर्च करने के बाद भी लोग इसके नेटवर्क सेवाओं से परेशान होते हैं. तो उनका अविश्वास अन्य कंपनियों की ओर बढ़ता है जो इसके यूजर्स की संख्या को कम करने का काम करते हैं लेकिन विभाग की इस प्रयास से अब कंज्यूमर को निराश नहीं होना पड़ेगा. बीएसएनएल फिर से अपने वजूद को बरकरार रख पाएगा.
बीएसएनएल ने मजबूत किए नेटवर्क
बीएसएनएल लगातार 4 जी सेवाएं देने के लिए कार्यरत है, लेकिन कमजोर नेटवर्क से इसके उपभोक्ता नाखुश है. इसके यूजर्स की लगातार कमी होती जा रही है. ऐसे में अपने यूजर्स की संख्या बढ़ाने और उन्हें बेहतर सुविधा देने के लिए बीएसएनएल ने मेड इन इंडिया उपकरण की मदद से 700 मेघा हार्टज का मेघा स्पेक्ट्रम मोबाइल नेटवर्क देने की तैयारी में है. जिससे यूजर्स को बहुमंजिला इमारतें और बेसमेंट में भी मजबूत और पूरे नेटवर्क सिग्नल के साथ मिलेंगे.
बीएसएनएल ने शुरू की BTS सर्विस
बीएसएनएल ने 70 मोबाइल टावर की व्यवस्था अपने पहले चरण में की है. जो उपभोक्ताओं को 4 जी सर्विस प्रोवाइड कराएं. सिग्नल बहुमंजिला इमारत में भी बखूबी काम करेंगे. बीएसएनएल ने बेस ट्रांसमिशन सिस्टम (बीटीएस) सर्विस शुरू करने की तैयारी की है वहीं बीएसएनएल के जीएम प्रभास यादव ने बताया है कि इस सेवा से बेहतर नेटवर्क मिलेगा. जिन यूजर्स को कॉल ड्रॉप की समस्या से जूझना पड़ता था. अब उन्हें इसकी समस्या नहीं होगी. जिससे 4 जी सर्विस से यूजर्स की संख्या भी बढ़ेगी और हम अन्य कंपनियों के समरूप हो सकेंगे.