कानपुर: ‘अपना दल’ पर हमला, लड़की को धमकी… पुलिस के लिए सिरदर्द बना गैंगस्टर अजय

कानपुर में एक बार फिर से अजय ठाकुर का नाम पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन गया है. एक ओर तो पुलिस उस पर शिकंजा कसने के लिए लगातार ढूंढ रही है और इनाम घोषित कर रही है वहीं अजय ठाकुर अपने पुराने मामलों को कुरेदने में लगा हुआ है. अपना दल के कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला करने वाला गैंगस्टर अजय अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. फिलहाल पुलिस लगातार उसकी लोकेशन ट्रेस करके उसे पकड़ने की कोशिश में लगा हुआ है.

बता दें कि हाल ही में अपना दल कार्यकर्ताओं के ऊपर जानलेवा हमला हुआ था. इस हमले के बाद पुलिस लगातार अजय ठाकुर को पकड़ने की कोशिश में जुटी है. दो दिन पहले ही अजय ठाकुर पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया है. महज 24 साल की उम्र में अजय पर अब तक 24 से ज्यादा मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. इतनी सख्ती और सर्विलांस के बावजूद अजय ठाकुर ने अपने एक पुराने केस में पीड़ित परिवार को धमकी दी है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले अजय ठाकुर के साथी अंशु सिंह सेंगर ने एक युवती का नहाते हुए वीडियो बना लिया था. इसके बाद उसने अपने सभी साथियों को युवती का वीडियो भेज दिया था. इस पूरे मामले में प्रताड़ित होकर पीड़िता ने पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई थी. पीड़िता की उम्र महज 13 साल है. पूरे मामले में पुलिस अभी तक आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है. इसी बीच गुरुवार को अजय ठाकुर ने पीड़िता से फोन पर धमकी देते हुए कहा है कि अगर पीड़िता केस वापस नहीं लेगी तो उसकी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जाएगा. अजय ठाकुर इस मामले में फिरौती भी मांग रहा है.

गिरफ्तारी से पहले अपना दल पर हमला

अजय ठाकुर ने किशोरी वाले इस मामले में गिरफ्तारी से पहले ही अपना दल कार्यकर्ताओं की रैली पर हमला बोल दिया. हमले के बाद अजय और उसके साथ मौके से फरार हो गए. रैली पर हमले में 6 लोगों को पुलिस ने नामजद किया है. इन 6 लोगों में से एक शक्स वो भी है जिसने 13 साल की किशोरी की नहाते हुए वीडियो बनाई थी. अब अजय ने पीड़िता के बड़े भाई को फोन पर कहा है कि वह एफआईआर वापस ले लें.

अजय ने ही वाइ-फाइ कॉलिंग की जरिए पीड़िता के भाई से बात की थी. इतना नहीं उसके भाई ने अजय ने यह भी कहा है कि अगर वह पैसे नहीं देगा तो उसकी बहन का वीडिया सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जाएगा. एक तरफ तो पुलिस अजय पर शिकंजा कसने की कोशिश कर रही है दूसरी तरफ 24 साल का गैंगस्टर अपनी अपराध करने से बाज नहीं आ रहा है. ऐसे में पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई पर बड़ा सवाल उठता है ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *