रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए काशी से अयोध्या गया खाद्यान्न से भरा ट्रक, 500 क्विंटल लड्डू भी
अयोध्या श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए शनिवार को 1100 क्विंटल आटा और 20 क्विंटल बेसन भेजा गया। रामनगर औद्योगिक क्षेत्र फेज- 1 स्थित आरएएस पॉलिटेक्स प्राइवेट लिमिटेड से खाद्यान्न से भरे ट्रक को राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल और संयुक्त आयुक्त उद्योग उमेश सिंह ने हरी झंडी दिखाई।
उत्तर प्रदेश रोलर फ्लोर मिलर्स एसोसिएशन और वाराणसी फ्लोर मिलर एसोसिएशन के सहयोग से भेजा गया।
आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी और उत्तर प्रदेश फ्लोर्स मिलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दीपक कुमार बजाज ने बताया कि संकल्प लिया गया था कि प्राण प्रतिष्ठा में अंशदान दिया जाएगा। इस दौरान श्याम सुंदर बजाज, विजय गुप्ता, आनंद गुप्ता, रमेशचंद्र अग्रवाल मौजूद रहे।
स्वामी राम अखंड दास महराज को निमंत्रण
अस्सी स्थित ब्रह्मलीन योगीराज देवरहा बाबा आश्रम द्वारकाधीश मंदिर में भी श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी तेज हो गई। जिसके मद्देनजर आश्रम में तैयार हो रहे 500 क्विंटल लड्डू अयोध्या भेजे जाएंगे। श्री द्वारकाधीश मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट के व्यवस्थापक स्वामी वासुदेव दास महाराज ने बताया कि ब्रह्मलीन योगीराज देवरहा बाबा की भविष्यवाणी सच साबित हो रही है। बताया कि स्वामी राम अखंड दास महाराज को प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण मिला है।