कौशांबी: राम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सप्ताह भर भक्तिमय रहेगा जाठी
अयोध्या में प्रभु श्रीराम के विग्रह के 22 जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कौशाम्बी विकास खंड का जाठी गांव राममय हो गया है। सोमवार को ग्रामीणों की पहल पर गांव के श्री सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर में सात दिनी राम कथा आरंभ हुई।
पहले दिन कथाव्यास आचार्य देवी प्रसाद मधुकर ने मानस परिकर वंदना के बाद मानस का महात्म्य बताया। कहा, कलयुग में राम कथा संजीवनी है । रामनाम स्मरण मात्र से ही इस युग में जनकल्याण है।
राम नाम की शक्ति से विपरीत समय को भी अनुकूल बनाकर जीवन में सौभाग्य तथा समृद्धि लाई जा सकती है। इस मौके पर श्रवण मिश्रा, राम भुवाल, हरिमोहन तिवारी, जितेंद्र कुमार, जवाहर लाल मिश्र, सुभाष चंद्र मिश्रा, ओमप्रकाश दुबे आदि मौजूद रहे।