Kawasaki ने Ninja ZX-6R के बाद एक और शानदार बाइक की लॉन्च, 5.62 लाख की इस बाइक में मिलते हैं धांसू फीचर्स

जपान की बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी ने साल के शुरुआत में ही बाइक प्रेमियों को तोहफा देते हुए 1 जनवरी को भारतीय बाजार में नई कावासाकी निंजा ZX-6R सुपरस्पोर्ट बाइक लॉन्च की थी।

वहीं इस खुशी को दोगुणा करते हुए कंपनी ने आज नई Kawasaki Eliminator बाइक को भी लॉन्च कर दिया है।

इस बाइक की कीमत 5.62 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

इस शानदार आधुनिक क्रूजर बाइक को सिटी राइड और ऑफ रोडिंग दोनों के लिए डिज़ाइन किया गया है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियर 650 बाइक से होने वाला है।

Kawasaki Eliminator में रेट्रो एलिमेंट में डिजाइन किया गया है। बाइक में गोल हेडलाइट्स और रियर-व्यू मिरर, ऑल-एलईडी लाइटिंग, स्लीक फ्यूल टैंक, एक एक्सपोजेड फ्रेम, छोटे फेंडर के साथ डुअल एग्जॉस्ट पाइप को जोड़ा गया है।

इस बाइक को केवल मेटालिक फ़्लैट स्पार्क ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इस क्रूजर बाइक में स्टाइलिश लुक के लिए लो-प्रोफाइल सीट दिया गया है, जो अधिक आरामदायक फिट के साथ आती है। इस बाइक में स्प्लिट सीट का विकल्प दिया गया है।बाइक को पावर देने के लिए एक 451cc पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है, जो 44bhp की अधिकतम पावर और 46Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस बाइक को ट्रेलिस फ्रेम पर डिजाइन किया गया है।

बाइक की डिलीवरी इसी महीने से शुरू होने की उम्मीद है। यह जानकारी उन लोगों के लिए खुशी लेकर आएगी जो एलिमिनेटर बाइक का इंतजार कर रहे थे। यह बाइक भी आधुनिक तकनीक से भरपूर है। बाइक में एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दी गई है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *