KBC 16 : फिर एक बार अमिताभ बच्चन ने लगाई दौड़ और सीधे पहुंच गए सेट
हर साल अगस्त के महीने में जब हमारी घडी में 9 बज जाते हैं, तब हम टीवी शुरू करते हैं और देखते हैं कि दौड़ते हुए अमिताभ बच्चन केबीसी के सेट पर एंट्री कर रहे हैं, फिर वो ऑडियंस को देखकर मुस्कुराते हैं और कहते हैं ‘देवियों, सज्जनों शुरू करते हैं कौन बनेगा करोड़पति’. हर साल सीजन बदलता है, कपड़ों का फैशन बदलता है. लेकिन अमिताभ बच्चन का वही पुराना अंदाज देखने को मिलता है, जिसे हम हर साल देखना चाहते हैं. अप्रैल महीने में केबीसी की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया घोषित कर दी गई थी और अब अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 16 की शूटिंग शुरू कर दी है. इस बात की जानकारी खुद बिग बी ने सोशल मीडिया पर दी है.
ट्विटर पर केबीसी की शूटिंग शुरू होने की जानकारी फैन्स के साथ शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन लिखते हैं कि बैक टू सीजन 16 यानी केबीसी 16 की शुरुआत होने जा रही है. तो अपनी दूसरी पोस्ट में अमिताभ बच्चन हमेशा की तरह दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में अमिताभ बच्चन ने लिखा है, जी हां मैं वापस आ रहा हूं, लेकिन अंदाज वही पुराना है. दौड़ अभी भी जारी है. अमिताभ बच्चन की दोनों पोस्ट के नीचे लोगों ने अपनी खुशी जाहिर की है.
T 5083 – yes back and still no change in routine – the run is on .. pic.twitter.com/pE4L7baGBn
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 25, 2024
लोगों ने दिया प्यार
एक सोशल मीडिया यूजर ने अमिताभ बच्चन की इस पोस्ट के नीचे कमेंट करते हुए लिखा है कि सर, आपने कौन बनेगा करोड़पति 16 की वापसी के लिए माहौल सेट कर दिया है. आपकी ऊर्जा और उत्साह दोनों शानदार हैं. हमें खुशी है कि नए सीजन में आपका वही जुनून और समर्पण हमें देखने को मिलने वाला है. ये सच में प्रेरणादायक है. हम अब बेसब्री से नए सीजन का इंतजार कर रहे है. आपको इस शो में देखना पूरी तरह से अलग अनुभव है. आशीर्वाद बनाए रखें.
T 5082 – BACK to KBC 16th season .. pic.twitter.com/IRxLU6r6VJ
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 25, 2024
24 साल पहले हुई थी शुरुआत
24 साल पहले अमिताभ बच्चन के साथ स्टार प्लस पर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की शुरुआत हुई थी. ये शो मशहूर अमेरिकी शो ‘हू वांट्स टू बी मिलेनियर’ का देसी वर्जन है. लेकिन अमिताभ बच्चन ने इस फिरंगी फॉर्मेट को इतना इंडियन बनाया है कि हर कोई भूल गया है कि इस शो की आईपी (इंटेलेक्टुअल प्रॉपर्टी) यहां की नहीं है. साल 2001 के बाद इस शो ने 4 साल का ब्रेक लिया और साल 2005 में फिर एक बार स्टार टीवी पर इस शो के नए सीजन को टेलीकास्ट किया गया. इस दौरान अमिताभ बच्चन की तबियत ज्यादा ही बिगड़ गई और न चाहते हुए भी फिर एक बार उन्हें इस शो से ब्रेक लेना पड़ा.
शाहरुख खान भी कर चुके हैं होस्ट
अमिताभ बच्चन की गैरहाजिरी में शाहरुख़ खान को भी बिग बी का ये शो होस्ट करने का मौका दिया गया. लेकिन वो इस भूमिका में न्याय नहीं कर पाए. शाहरुख के बाद तीन साल ब्रेक लेने के बाद अमिताभ बच्चन ने सोनी टीवी पर केबीसी से कमबैक किया और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा. इससे पहले अमिताभ बच्चन बिग बॉस का भी एक सीजन होस्ट कर चुके हैं. केबीसी की बात करें तो 12 अगस्त 2024 से केबीसी की सोनी टीवी पर शुरुआत होगी.