KBC 16: मैंने भी अस्पताल के…कैंसर से जंग लड़ने वाले कंटेस्टेंट का अमिताभ बच्चन ने बढ़ाया हौसला

सोनी टीवी के क्विज़ शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के होस्ट अमिताभ बच्चन अक्सर शो में लोगों से कई तरह की जानकारियां शेयर करते रहते हैं. इस दौरान कई बार लोग हंसते हैं तो कई बार भावुक हो जाते हैं. ऐसे ही शो के 16वें सीजन के लेटेस्ट एपिसोड में होस्ट अमिताभ बच्चन ने अक्षय नारंग नाम के कंटेस्टेंट के साथ एक बेहद मार्मिक पल शेयर किया. शो में दिल्ली के अक्षय ने अपनी कैंसर से लड़ाई की कहानी बयां की, जिसे सुनकर सब भावुक हो गए. ऐसे में अक्षय का हौसला बढ़ाने के लिए अमिताभ ने अपनी जिंदगी के कठिन दौर के बारे में बात की.
शो में अक्षय ने बताया कि उन्हें 2018 में कैंसर का पता चला था. उन्होंने बताया कि जब उनके दोस्त कॉलेज में मौज कर रहे थे, तब उन्हें इसकी वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. अक्षय ने कहा कि मेरा झुकाव हमेशा से ही कला की ओर रहा. ऐसे में मैं जैसे-जैसे बड़ा हुआ, मुझे डिजाइन से परिचित कराया गया. हालांकि जब मुझे कैंसर के बारे में पता चला तो मेरे सभी सपने टूट गए.
गोल्फ बॉल के आकार का ट्यूमर
शो में अक्षय ने बताया, “मुझे कुछ समय से घुटनों में दर्द हो रहा था. इस वजह से मैंने डॉक्टर को दिखाया, जहां स्कैन वगैरह कराने के बाद एक गोल्फ बॉल के आकार का ट्यूमर मिला, फिर बायोप्सी के जरिए हमें पता चला कि यह कैंसर का ट्यूमर है. इसका करीब 1 से 2 साल तक इलाज चला.” अक्षय ने बताया, “इस दौरान मेरी कीमोथेरेपी सेशन और सर्जरी हुई. जब मेरे दोस्त कॉलेज जा रहे थे, तब मैं अस्पताल में था. यह एक कठिन लड़ाई थी, लेकिन जीवन बदलने वाला अनुभव था. हालांकि इस दौरान मैंने बहुत कुछ सीखा. मैंने करीब 6-7 साल के एक बच्चे को देखा, जिसकी सर्जरी करनी पड़ी और उसका एक पैर काटना पड़ा. मैं उस बच्चे को देखकर बहुत दुखी और डरा हुआ था, लेकिन इस बात का भगवान को शुक्रिया अदा कर रहा था कि मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ.”

View this post on Instagram

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

अमिताभ ने अपनी जर्नी शेयर की
अक्षय ने बताया कि रिकवरी पीरियड के दौरान उन्हें घर पर बिताने के लिए बहुत वक्त मिला. ऐसे में उन्होंने खुद ही डिजाइनिंग सीखना शुरू कर दिया. अक्षय की दिल को छू लेने वाली कहानी सुनकर कई लोगों की आंखें नम हो गईं. ऐसे में अक्षय का हौसला बढ़ाने के लिए अमिताभ ने अपने बार-बार अस्पताल जाने के बारे में जानकारी शेयर की. शो में अमिताभ ने बताया, “मैं आपके सामने बैठा हूं, लेकिन मैंने भी कई बार अस्पताल के चक्कर लगाए. हालांकि सभी के आशीर्वाद से मैं स्वस्थ होकर बाहर आ गया हूं.”
कब से शो कर रहे हैं होस्ट?
कौन बनेगा करोड़पति भारत का एक रियलिटी गेम शो है. साल 2000 में अमिताभ बच्चन ने शो की शुरुआत की थी, तभी से वो इसे होस्ट कर रहे हैं. हालांकि शो के तीसरे सीजन को शाहरूख ने होस्ट किया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *