KBC 16: हॉट सीट पर ओलंपियन मनु भाकर, अमिताभ बच्चन को सुनाया मोहब्बतें का डायलॉग

पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीतकर पूरे देश में चर्चा बटोरने वाली ओलंपियन मनु भाकर अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 में पहुंचीं हैं. हॉट सीट पर बैठीं मनु भाकर का प्रोमो वीडियो सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में मनु अमिताभ बच्चन के सामने ही उनकी फिल्म का डायलॉग भी बोलती नज़र आ रही हैं. केबीसी 16 का ये शो 5 सितंबर को रात 9 बजे टेलेकास्ट किया जाएगा.
सोशल मीडिया पर मनु भाकर वाला प्रोमो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में मनु अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म मोहब्बतें का डायलॉग बोलती नजर आ रही हैं. सोनी टीवी ने मनु वाले एपिसोड के इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए है, “आ रहीं हैं देश की शान मनु भाकर केबीसी में सबका दिल जीतने. शो में मनु के साथ कुश्ती में ब्रॉन्ज जीतने वाले अमन सहरावत भी आएं.”
मोहब्बतें का डायलॉग बोलने की परमिशन मांगी
वायरल हो रहे वीडियो में मनु ने अमिताभ बच्चन से उनकी फिल्म मोहब्बतें का डायलॉग बोलने की परमिशन मांगी और कहा, “मैंने आपका वो याद किया था, मतलब बहुत पहले जब मैंने पिक्चर देखी थी. तो मैं बोलूं?” मनु के इस सवाल पर बिग बी ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, “अच्छी बात होगी तो बोल दीजिएगा.” इसके बाद मनु ने फिल्म का मशहूर डायलॉग कहा, “परंपरा, प्रतिष्ठा और अनुशासन, हमारे इस गुरुकुल के तीन स्तंभ हैं. तीनो के आधार पर हम तुम्हारा आने वाला कल बता सकते हैं.”

View this post on Instagram

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

मनु भाकर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. पोस्ट पर एक यूजर ने ये सवाल तक कर दिया कि अब डेब्यू करने की तैयारी कब कर रहीं हैं? शो में मनु साड़ी पहनकर आईं पहुंचीं. उनके इस लुक को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं.
22 साल की उम्र में रच दिया इतिहास
मनु भाकर ने महज 22 साल की उम्र में इतिहास रच दिया है. आजादी के बाद वह एक ही ओलंपिक खेलों में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं. उन्होंने यह उपलब्धि 2024 के पेरिस ओलंपिक में हासिल की. मनु ने पेरिस 2024 ओलंपिक के 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ये मेडल जीते हैं.
भाकर को भारत के फेमस शूटर जसपाल राणा ने कोचिंग दी है. 2018 के आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में उन्होंने भारत के लिए दो गोल्ड मेडल जीते थे. अगस्त 2020 में मनु भाकर को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने एक वर्चुअल पुरस्कार समारोह में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया था. मनु का जन्म हरियाणा के झज्जर जिले के गोरिया गांव में हुआ. इनके पिता मरीन इंजीनियर और मां स्कूल में प्रिंसिपल हैं. मनु बचपन में निशानेबाजी के साथ मुक्केबाज़ी, एथलेटिक्स, स्केटिंग और जूडो कराटे भी खेलती थीं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *