पैसा रखिए तैयार; सभी सेगमेंट के ग्राहकों के लिए टाटा लॉन्च करने जा रही 3 नई इलेक्ट्रिक कार, 500 km की मिलेगी रेंज
धीरे-धीरे भारतीय मार्केट में भी इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। लोग पेट्रोल–डीजल वेरिएंट को छोड़कर इलेक्ट्रिक कारों का रुख कर रहे हैं। बता दें कि अभी भी इलेक्ट्रिक कारों के मार्केट पर पूरी तरह से टाटा का कब्जा है। इसमें टाटा की बेस्ट सेलिंग टाटा नेक्सन EV भी शामिल है। एक बार फिर साल 2024 में टाटा मोटर्स सभी सेगमेंट के ग्राहकों के लिए 3 नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है। इसमें टाटा पंच EV, टाटा कर्व EV और टाटा हैरियर EV शामिल है। आइए जानते हैं टाटा की मोस्ट–अवेटेड अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों के बारे में विस्तार से।
Tata Punch EV
टाटा की अपकमिंग पंच EV 17 जनवरी को लॉन्च होने वाली है। मार्केट में टाटा पंच का मुकाबला Citroen eC3 से होना है। बता दें कि यह मॉडल Acti.ev प्लेटफॉर्म पर बेस्ड टाटा की पहली इलेक्ट्रिक कार है। अपकमिंग पंच दो बैटरी पैक 25kWh और 35kWh के साथ आ सकती है। दावा किया जा रहा कि पंच EV अपने ग्राहकों को फुल चार्ज पर 400km की रेंज देगी। बता दें कि पंच ईवी की बुकिंग 5 जनवरी को ही 21,000 रुपये की कीमत पर शुरू हुई थी। टाटा पंच को 4 वेरिएंट में पेश किया जाएगा जिसमें स्मार्ट, एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+। शामिल है।
Tata Curvv EV
टाटा मिड–साइज एसयूवी सेगमेंट में मोस्ट–अवेटेड टाटा कर्व EV को लॉन्च करने जा रही है। कूप डिजाइन कैटेगरी में टाटा की यह पहली कार है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फुल चार्ज करने पर टाटा कर्व की यह इलेक्ट्रिक कार अपने ग्राहकों को 500 किलोमीटर की रेंज प्रोवाइड करेगी। टाटा की यह अपकमिंग कार मार्केट में हुंडई क्रेटा EV और होंडा एलीवेट EV को टक्कर देगी।
Tata Harrier EV
टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी मोस्ट अवेटेड टाटा हैरियर EV को मार्केट में लॉन्च करेगी। इस कार में ग्राहकों को ऑल व्हील ड्राइव (AWD) के साथ एक डुअल मोटर सेटअप मिल सकता है। इस कार में ग्राहकों को फुल चार्ज करने पर 500 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है। इसके अलावा, टाटा हैरियर EV में ग्राहकों को 12.3 इंच की बड़ी टचस्क्रीन डिसप्ले और एडवांस ADAS टेक्नोलॉजी भी मिलेगी।