शेविंग के दौरान रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगी इनग्रोन हेयर (Ingrown Hair) की समस्या

स्किन को सॉफ्ट और स्मूद रखने के लिए शेविंग करना फायदेमंद माना जाता है। इसमें रेजर की मदद से त्वचा से अनचाहे बाल हटाए जाते हैं। शेविंग करने के लिए स्किन पर कोई क्रीम या चिकना पदार्थ लगाया जाता है।

इसके बाद रेजर की मदद से बालों को ग्रोथ की डायरेक्शन में हटाया जाता है। लेकिन शेविंग के बाद कई लोगों को इनग्रोन हेयर की समस्या हो जाती है। ऐसे में स्किन में इरिटेशन और खुजली होने लगती है। लेकिन अगर आप कुछ चीजों का विशेष ध्यान रखते हैं, तो आप इस समस्या को अवॉइड कर सकते हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए डॉ जुश्या सरिन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। तो आइए इस लेख के माध्यम से जानें इस समस्या से बचाव के तरीके।

जानें इनग्रोन हेयर की समस्या क्यों हो जाती है?

जब हम शेविंग या वैक्सिंग के जरिये बाल हटाते हैं, तो कई बार बारीक बाल त्वचा में ही रह जाते हैं। यह समस्या ज्यादातर मोटे या घुंघराले बालों में ज्यादा होता है। इसके कारण त्वचा में जलन, खुजली, रेडनेस और दाने होने जैसी समस्याएं हो जाती हैं। लेकिन अगर आप त्वचा की ठीक से देखभाल करते हैं, तो आप इस समस्या को अवॉइड कर सकते हैं।

इनग्रोन हेयर की समस्या से कैसे बचाव करें- How to Prevent Ingrown Hair Problem

टाइट कपड़े न पहनें- Avoid Tight Clothing

वैक्सिंग और शेविंग के बाद कुछ समय तक टाइट कपड़े न पहनें। क्योंकि स्किन टाइट होने से इनग्रोन हेयर ज्यादा एक्टिव हो सकते हैं। इससे आपको ज्यादा खुजली और इरिटेशन हो सकती है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *