Kejriwal vs ED: केजरीवाल के खिलाफ ED की शिकायत पर फैसला आज, BJP पर भड़कीं आतिशी मार्लेना
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए आज का दिन बड़ा है क्योंकि वे दिल्ली के कथित शराब घोटाले से जुड़े मामले में ईडी के 5 समन के बावजूद अभी तक एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए हैं।
ऐसे में सीएम के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली की ही राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका लगाई थी। ईडी की इस याचिका पर आज कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। वहीं इस मामले में आम आदम पार्टी एक बार फिर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भड़क गई है और इसे अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक साजिश तक बता दिया है।
बता दें कि विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़े आरोपों के मामले में भी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेज चुके हैं। इसके अलावा एक नोटिस मंत्री आतिशी मार्लेना को भी भेजा गया है। इसके बाद से ही आतिशी प्रवर्तन निदेशालयल और बीजेपी पर जमकर हमलावर हैं। मंगलवार को भी ईडी ने दिल्ली में कई आप नेताओं के घरों पर छापेमारी की थी, जिससे पूरी दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बावजूद सियासी लिहाज से गर्मी आ गई थी।
वहीं ईडी की शिकायत पर आज आने वाले राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले पर आतिशी मार्लेना ने पीएम मोदी और बीजेपी पर आरोप लगाए कि वे अरविंद केजरीवाल को राजनीतिक तौर पर खत्म कर देना चाहते हैं। आतिशी का कहना है कि ईडी की छापेमारी और कार्रवाई का मकसद केवल और केवल अरविंद केजरीवाल को कुचल देना है। आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ऐसे नेता हैं जो कि पीएम मोदी से नहीं डरते हैं। इसीलिए सारे नकाब उतारकर सिर्फ एक काम किया जा रहा है कि कैसे भी करके अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाए।