Khatron Ke Khiladi 14: उन्हें उकसाया गया…आसिम रियाज के सपोर्ट में उतरे अली गोनी, बताया: अच्छा इंसान

बिग बॉस फेम आसिम रियाज ने 4 साल बाद खतरों के खिलाड़ी के सीजन 14 से टीवी पर अपनी वापसी की थी. लेकिन यूरोप के रोमानिया में चल रहे इस शो से आसिम रियाज का सफर शुरू होते ही खत्म हो गया. दरअसल शो के पहले ही एपिसोड में आसिम रियाज को उनकी बदतमीजी के चलते बाहर का रास्ता दिखाया गया था. खुद रोहित शेट्टी ने उनका ऐटिट्यूड देखकर उन्हें शो से बाहर करने का फैसला लिया था. आसिम के शो से बाहर होने के बाद कुशल टंडन को लेकर कई सेलिब्रिटी ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने की भी कोशिश की थी. लेकिन अब अली गोनी ने उनके सपोर्ट में बात की है.
हाल ही में अली गोनी उनके खास दोस्त भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में शामिल हुए थे. इस पॉडकास्ट में जब अली से आसिम रियाज के रवैये को लेकर सवाल पूछा गया, तब उन्होंने आसिम को सपोर्ट किया. उन्होंने कहा कि भले ही खतरों के खिलाड़ी के लिए आसिम रियाज को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा हो. लेकिन जितना वो उन्हें जानते हैं, उन्हें पता है कि आसिम एक अच्छे इंसान हैं. लेकिन उनका नेचर थोड़ा एग्रेसिव है. हालांकि उन्हें भी उनका ये एग्रेसिव तरीका पसंद नहीं है.

Our @Gashmeer took Shalin’s name for “He must get eliminated this week”
Shalin: Tu to Raat Ko Mujhe “I Love You bol raha tha”
Gashu innocently : “Wo Raat Mein Main Alag Bolta Hun”
Gashu it was hilarious#GashmeerMahajani #KhatronKeKhiladi14 #KKK14#ShalinBhanot pic.twitter.com/GPsVzIHXpA
— Gashmeer.Mahajani.Official.FC (@TeamGashmeerM) August 28, 2024

जानें क्या है अली गोनी का कहना
आगे अली बोले, “अगर सच कहूं तो मैंने खतरों के खिलाड़ी के इस सीजन के एपिसोड नहीं देखे हैं. लेकिन मैंने आसिम का एपिसोड, उनके साथ क्या हुआ ये जानने के लिए देखा. मैंने बाकी कंटेस्टेंट के हुए झगड़े का फुटेज भी देखा. लेकिन जितना फुटेज एपिसोड में दिखाया गया, जाहिर सी बात है, असल झगड़ा हमें जो दिखाया गया उससे कहीं ज्यादा बड़ा होगा. हमें इस झगड़े का एडिटेड वर्जन दिखाया गया है. असल में क्या हुआ इस बात की जानकारी किसी ने शेयर नहीं की है. मुझे लगता है कि आसिम इस झगड़े में एग्रेसिव बर्ताव कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें वहां किसी ने उकसाया होगा और शायद उकसाने की वजह से ही वो शो में इस तरह से पेश आ रहे हैं.”
आसिम को भड़काने की हुई कोशिश
इस पॉडकास्ट में अली गोनी ने आगे कहा कि जब ये झगड़ा हुआ था तब वहां 10-12 कंटेस्टेंट खड़े थे. अगर उन्होंने आसिम को शांत करने की कोशिश की होती तो शायद उन्हें इतना गुस्सा नहीं आता. वो अपना आपा नहीं खोते. लेकिन वहां सभी को देखकर ऐसा लग रहा था हर कोई आसिम को भड़काने की कोशिश कर रहा था. ये बिग बॉस नहीं है, ये एक एडवेंचर रियलिटी शो है और यहां अलग-अलग स्वभाव के कंटेस्टेंट शामिल होते हैं और आसिम का स्वाभाव थोड़ा ज्यादा एग्रेसिव है.

रोहित शेट्टी के साथ भी की थी बदतमीजी
दरअसल आसिम रियाज पर सिर्फ कंटेस्टेंट ही नहीं बल्कि शो के होस्ट रोहित शेट्टी के साथ बदतमीजी करने का इल्जाम लगाया गया है. जब अली गोनी को इस बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि वो नहीं जानते कि आसिम ने सच में रोहित शेट्टी से बदतमीजी की है या नहीं. लेकिन अगर उन्हें शुरुआत में ही शांत करने की कोशिश की जाती, तो शायद वो शो में इतने एग्रेसिव नहीं होते.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *