Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी ने शो से किया था बाहर, अब आसिम रियाज ने तोड़ी चुप्पी, साधा निशाना
सलमान खान के ‘बिग बॉस 13’ की वजह से आसिम रियाज लाइमलाइट में आए थे. वो इस शो के रनर अप थे. बिग बॉस के बाद आसिम टीवी इंडस्ट्री से पूरी तरह से गायब हो गए थे. चार साल तक टीवी से दूर रहने के बाद आसिम ने रोहित शेट्टी के एडवेंचर रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में शामिल होने के लिए हां कह दी थी. लेकिन इस शो में भी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. न तो वो स्टंट ठीक से परफॉर्म कर पाए, न ही साथी कंटेस्टेंट के साथ उनका बर्ताव अच्छा था. आखिरकार उनकी बढ़ती बदतमीजी को देखते हुए रोहित शेट्टी और चैनल ने उन्हें शो से बाहर करने का फैसला लिया था.
आसिम को क्यों बाहर किया गया? इस बारे में रोहित शेट्टी ने ‘खतरों के खिलाड़ी’ के शुरुआती एपिसोड में खुलकर बात की थी. सिर्फ रोहित शेट्टी ही नहीं बल्कि शो में शामिल हुए कई कंटेस्टेंट्स ने इस पूरे मामले पर अपना पक्ष सामने रखा था. पर अब तक आसिम रियाज की तरफ से इस पूरे बवाल को लेकर कोई बात नहीं की गई थी. लेकिन अब आसिम का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बिना नाम लिए आसिम ‘खतरों के खिलाड़ी’ की टीम पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं .
Unstoppable Asim Riaz one more time champ destroy whole ITV #KKK14 chapri gang
Tum national telivision pe rote raho champ ne London me jakar tumari Baja di level hai boss
Insane craze #AsimRiaz #AsimSquad pic.twitter.com/eHy9FGlsoG
— 𝐊𝐡𝐚𝐥𝐞𝐝𝐒𝐡𝐚𝐢𝐤 (@Khaled_Shaik143) September 1, 2024
आसिम ने क्या कहा?
वायरल हो रहे इस वीडियो में आसिम ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वो लोग बोल रहे हैं कि कोई इंटरनेट और सोशल मीडिया पर गंद फैला रहा है. अब ये भी ठीक ही है. एक होता है एक्शन और दूसरा होता है रिएक्शन, किसी के एक्शन के बाद दूसरे का रिएक्शन निकलता है. लेकिन वो लोग सिर्फ मेरा रिएक्शन दिखा रहे हैं. खुद का एक्शन उन्होंने नहीं दिखाया है. पूरे वीडियो को एडिट करके सिर्फ मेरे रिएक्शन का क्लिप दिखाया जा रहा है. दुबई के एक इवेंट में आसिम रियाज ने ये बात कही है और उनका ये वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है.
Everybody isnt proud of you. They are just suprised you keep making shit happen. pic.twitter.com/490cDwwuQF
— Asim Riaz (@imrealasim) June 16, 2024
क्या है पूरा मामला?
दरअसल ‘खतरों के खिलाड़ी’ के शुरुआती एपिसोड में गश्मीर महाजनी और शिल्पा शिंदे के अलावा आसिम रियाज सभी के साथ टकराते हुए नजर आ रहे थे. उन्होंने रोहित शेट्टी के सामने ये तक कह दिया था कि सभी झुंड बनाकर उन पर अटैक कर रहे हैं. सिर्फ कंटेस्टेंट ही नहीं आसिम को कंटेस्टेंट को दिए जाने वाले स्टंट से भी आपत्ति थी. जब आसिम ने स्टंट अधूरा छोड़ दिया तब नीचे आकर उन्होंने रोहित शेट्टी से कहा कि जो स्टंट उन्हें इस शो में दिया गया था, वो स्टंट ही पूरी तरह से गलत है. जब अभिषेक कुमार और शालीन भनोट ने उन्हें समझाने की कोशिश की तब उन्होंने उनसे ही झगड़ा करना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि वो इस शो में पैसों के लिए नहीं बल्कि अपने फैन्स के लिए आए हैं. वरना तो उन्हें इस शो की जरूरत नहीं है और वो 6 महीने में 4 गाड़ियां बदलते हैं. उनके इस रवैये के चलते उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था.