Shark Tank India में आया Kibo, आसानी से पढ़ सकेंगे विजुअली इंपेयर्ड, संसद की लाइब्रेरी में भी मौजूद

Shark Tank India में अक्सर आपने कई ऐसे प्रोडक्ट और स्टार्टअप देखें होंगे, जो कई लोगों को हैरान कर देते हैं. सोमवार को टेलिकास्ट हुए Shark Tank India में एक ऐसे ही स्टार्टअप ने कई लोगों को खुश कर दिया.

दरअसल, Shark Tank India में एक Kibo नाम का स्टार्टअप आया है, जो विजुअली इंपेयर्ड (नेत्रहीन) को भी आसानी से पढ़ने में मदद करता है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

दरअसल, Shark Tank India में अक्षिता और बोनी ने प्रजेंटेशन शुरू करते हुए Kibo के बारे में बताया. ये दोनों Trestle Labs Kibo के को-फाउंडर हैं. उन्होंने बताया कि उनका यह सॉफ्टवेयर एक पेटेंट AI पावर टेक्नोलॉजी पर काम करता है. इसकी मदद से विजुअली इंपेयर्ड लोग भी आसानी से पढ़ सकेंगे, जिनको आसानी से ब्रेल लिपि वाली किताबें या ऑडियो बुक्स नहीं मिल पाती है. को-फाउंडर ने बताया, यह पार्लियामेंट की लाइब्रेरी में भी मौजूद है.

एक स्टूडेंड का दिया उदाहरण

Shark Tank India में Kibo के को-फाउंडर ने एक स्टूडेंट का उदाहरण देते हुए बताया, दीपाली मराठी में BA कर रही थीं और अचानक एक सप्ताह के अंदर उन्होंने अपनी आंखों की रोशनी खो दी. ऐसे में उन्हें अपनी पढ़ाई में परेशानी आने लगी क्योंकि वह अब देखकर पढ़ नहीं सकती थीं. इसके बाद Kibo उनकी जिंदगी में रोशनी लेकर आया और उनके लिए किताबों को ऑडियो फॉर्मेट में कंवर्ट करके सुनाया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *