इंग्लैंड को T20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने में मदद करेंगे किरोन पोलार्ड, वेस्टइंडीज में होना है टूर्नामेंट
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले एक बड़ा दांव चल सकता है। वेस्टइंडीज और यूएसए में होने में इस टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज के ही एक महान ऑलराउंडर को अपना कोच बना सकती है। ये दिग्गज खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि किरोन पोलार्ड हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड टी20 विश्व कप के लिए किरोन पोलार्ड को टीम का कंसलटेंट कोच नियुक्त कर सकती है।
36 वर्षीय किरोन पोलार्ड एक एक्टिव क्रिकेटर हैं, लेकिन उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया हुआ है। वे दुनिया की अलग-अलग लीगों में खेल रहे हैं और वे एक महान टी20 खिलाड़ी हैं। वे पांच बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीत चुके हैं और 2012 टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं। वह टी20 इतिहास के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस प्रारूप में 637 मैच खेले हैं और इस खेल को अच्छी तरह पढ़ते हैं।
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट की मानें तो किरोन पोलार्ड को वेस्टइंडीज की परिस्थितियों की भी गहरी जानकारी है। त्रिनिदाद का ये दिग्गज 4 जून से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप में इंग्लैंड को पिचों का आकलन करने में मदद करेगा। 2022 टी20 विश्व कप में इस तरह की भूमिका ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइक हसी ने निभाई थी। वह विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड की टीम ने जीता था। ऐसा ही टीम अब करना चाह रही है।
हाल ही में भारत में हुए विश्व कप में इंग्लैंड की टीम ने खराब प्रदर्शन किया था। अपने खिताब के बचाव के लिए टीम किसी स्थानीय विशेषज्ञ को अपने साथ नहीं जोड़ सकी। ईसीबी के प्रबंध निदेशक रॉब की ने बाद में इस तरह के किसी व्यक्ति को नियुक्त ना करने के लिए खुद को दोषी ठहराया, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुंबई में पहले गेंदबाजी करने के फैसले पर बात हुई, जहां इंग्लैंड ने 399 रन लुटाए थे।
किरोन पोलार्ड और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर फिर से साथ आएंगे। 2010 और 2011 में किरोन पोलार्ड समरसेट के लिए बटलर के साथ खेल चुके हैं। बटलर ने बाद में मुंबई इंडियंस में पोलार्ड के साथ एक ड्रेसिंग रूम साझा किया और बताया कि कैसे टी20 के लिए वेस्टइंडीज के दृष्टिकोण ने उनकी अपनी मेथड को आकार दिया है। पोलार्ड का मानना होता था कि अगर उनको चेज करते हुए मैच जीतना है तो आखिरी के ओवरों में कुछ छक्के जड़ने होंगे।