Kill Film Review: एक चलती ट्रेन में रोमांस और फिर शुरू हुआ खूनी खेल, कुछ देर के लिए तो मिर्जापुर भी भूल जाएंगे

Kill Movie Review: हर फिल्मों का अपना मिजाज होता है और हर फिल्म अपने अंदाज में दस्तक देती है. कोई बड़े जोर-शोर से आती है तो कोई बिना शोर-शराबे के. लेकिन कुछ फिल्मों का पोटेंशियल ऐसा होता है कि आती तो वो बिना किसी शोर के हैं लेकिन भनक लगते ही दर्शकों के बीच हलचल मचा देती हैं. ऐसी ही फिल्म है किल. एकदम फ्रेश कास्ट के साथ ये फिल्म आई है और फुल एक्शन-ड्रामे से लबरेज है. फिल्म की कहानी में तगड़ा सस्पेंस है और एक्शन ओवरलोडेड है. इतना ज्यादा एक्शन है कि आप शायद कुछ समय के लिए तो मिर्जापुर वेब सीरीज का नाम ही भूल जाएंगे.
क्या है कहानी?
फिल्म की कहानी एक ट्रेन के अंदर ही चलती है. मतलब फिल्म की 90 पर्सेंट शूटिंग तो ट्रेन में ही हुई है. कुछ खानदानी लुटेरे हैं. पूरा परिवार ही इसी धंधे में है. वे बड़े-बड़े मिशन को अंजाम देते हैं. इस बार भी मंशी यही होती है. वे एक ट्रेन में डकैती करने का प्लान करते हैं. ट्रेन में बहुत सारे लोग होते हैं जिसमें एक रसूकदार परिवार भी सफर कर रहा होता है. साथ ही 2 कमांडो भी होते हैं जो अपने घर के लिए जा रहे होते हैं. रसूकदार परिवार की एक बेटी है जिसका एक कमांडो के साथ पहल से ही अफेयर है. क्वाइंसिडेंटली दोनों एक ही ट्रेन से जा रहे होते हैं. लेकिन सभी इस बात से अंजान होते हैं कि आगे क्या होने वाला है. होता तो बहुत कुछ है. पूरी की पूरी ट्रेन ही चलता-फिरता श्मशान घाट बन जाती है. इतनी मार-कुटाई, इतना खून-खराबा है कि बड़ी-बड़ी एक्शन फिल्में और वेब सीरीज आप भूल जाएंगे. अब ये खूनी टकराव कैसा होता है इसके लिए आपको थिएटर जाना होगा और इस फिल्म का लुत्फ उठाना होगा.

कैसी है एक्टिंग?
फिल्म से टीवी एक्टर लक्ष्य लालवानी ने डेब्यू किया है. इसके अलावा अ सूटेबल बॉय वाली एक्ट्रेस तान्या मनिकताला उनके अपोजिट हैं. दोनों का काम अच्छा है. लक्ष्य का एक्शन काफी दमदार है. वहीं राघव जुयाल ने फिल्म में माहौल बांधा है. उनकी कॉमिक टाइमिंग की काफी तारीफ हो रही है. इसके अलावा आशीष विद्यार्थी ने फिल्म में राघव जुयाल के पिता का रोल प्ले किया है. फिल्म की लीड कास्ट एकदम फ्रेश है और इसके बाद भी दर्शकों की उम्मीदों पर खरे उतरने में सफल रही है.
देखें कि नहीं?
ये फिल्म एक सरप्राइज पैकेज है. इसे आप एक बार तो जरूर देख सकते हैं. शायद इसे लेकर लोग पहले ही कई पूर्वानुमान बना लें लेकिन फिल्म शुरुआत के 15 मिनट में ही माहौल बना देगी और आप खुद-ब-खुद कुर्सी की पेटी बांधकर बैठ जाएंगे. आमतौर पर ऐसी फिल्में कम आती हैं जिसकी शूटिंग सिर्फ एक कमरे में किसी एक लोकेशन पर या जैसे एक चलती ट्रेन पर की गई हो. लेकिन भले ही लोकेशन एक हो लेकिन सस्पेंस तगड़ा है. ये फिल्म अपने आप में अनएक्सपेक्टेड है और एक बार देखी जा सकती है.
फिल्म- किल
प्लेटफॉर्म- थिएटर
डायरेक्टर- निखिल नागेश भट्ट
स्टारकास्ट- लक्ष्य लालवानी, राघव जुयाल, तान्या मनिकताला, आशीष विद्यार्थी
रेटिंग्स- 3.5/5
Imdb लिंक-

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *