भारत में लॉन्च हुआ Kinetic E-Luna इलेक्ट्रिक मोपेड, कीमत सहित जानें खूबियां

ऑटो डेस्क. Kinetic E-Luna इलेक्ट्रिक मोपेड भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह दो वेरिएंट X1 और X2 में लाया गया है। Kinetic E-Luna X1 की कीमत 69,990 रुपये और X2 की कीमत 74,990 रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है।

यह इलेक्ट्रिक मोपेड Mulberry Red, Ocean Blue, Pearl Yellow, Sparkling Green और Night Star Black कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इसे 500 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ बुक कर सकते हैं।

पावरट्रेन

Kinetic E-Luna इलेक्ट्रिक मोपेड में 2kWh बैटरी पैक के साथ 1.2kW इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 110 km तक होगी और इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। इसके साथ एक पोर्टेबल चार्जर की सुविधा भी मिलती है। इस इलेक्ट्रिक मोपेड को फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है।

फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक मोपेड में काइनेटिक ग्रीन कनेक्ट ऐप के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। साथ ही इसमें साइड स्टैंड सेंसर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, साड़ी गार्ड, सेफ्टी लॉक, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, बैग हुक, डिटैचेबल रियर सीट और फ्रंट लेग गार्ड की सुविधा भी दी गई है।

डायमेंशन

इसकी लंबाई 1.985 m, चौड़ाई 0.735 m, ऊंचाई 1.036 m और व्हीलबेस 1335 mm है। इसकी सीट की हाइट 760 mm और ग्राउंड क्लियरेंस 170 mm है। इसमें 16 इंच के स्पोक व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में ड्यूल शॉक यूनिट दिया गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *