King: जिस न्यूकमर की फिल्म ने इस साल कमाए 100 करोड़, अब वो शाहरुख खान के साथ बिखेरेगा जलवा
पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान का जलवा देखने को मिला था. 1000-1000 करोड़ की दो फिल्में देकर शाहरुख ने बॉलीवुड सिनेमा का लेवल हाई कर दिया था. जबसे सभी को पता चला था कि शाहरुख खान पहली बार अपनी बेटी सुहाना के साथ फिल्म करने जा रहे हैं, तभी से उनके चाहनेवालों के बीच गजब की एक्साइटमेंट बनी हुई है. फिल्म ‘किंग’ को सुजॉय घोष डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म को बना रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म में अभिषेक बच्चन की एंट्री की खबर आई थी. अब शाहरुख की फिल्म के साथ एक और नया नाम जुड़ गया है.
शाहरुख खान की फिल्म में नई एंट्री
रिपोर्ट की मानें तो अभिषेक बच्चन को शाहरुख, सिद्धार्थ और सुजॉय ने फिल्म के विलेन के तौर पर कास्ट किया है. वहीं खबरों की मानें तो ‘किंग’ में न्यूकमर अभय वर्मा को भी साइन कर लिया है. फिल्म में उनका अहम किरादर भी बताया जा रहा है. पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो, उन्हें उनके एक सोर्स से पता चला है कि, ‘किंग’ की टीम ने एक्शन से भरपूर थ्रिलर इस फिल्म में मुंज्या फेम अभय वर्मा को कास्ट किया है. अभय वर्मा को मुंज्या में उनके काम के लिए काफी सराहना मिली थी. अब उन्हें शाहरुख खान और सुहाना खान के साथ अहम किरदार निभाने का मौका मिला है.
‘किंग’ की कास्टिंग का काम तेजी से जारी
मुंज्या ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था. मिली जानकारी के अनुसार अक्षय वर्मा भी अपने रोल के लिए और शाहरुख खान के साथ काम करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. माना जा रहा है कि ‘किंग’ के लिए कास्टिंग का काम काफी तेजी से जारी है. फिल्म की स्क्रिप्ट लॉक हो चुकी है. मेकर्स ने भारत और विदेशो में शूटिंग के लिए लोकेशन सेट की है. प्रोडक्शन टीम अब शाहरुख खान, सुहाना खान और अभिषेक बच्चन के साथ बाकी सभी स्टार कास्ट को फाइनल करने का प्रोसेस कर रही है.
‘किंग’ की टीम इस कोशिश में लगी है कि स्टार कास्ट के फाइनल होते ही वो इसे नवंबर 2024 तक फ्लोर पर उतार दे. इस फिल्म में शाहरुख खान एक बार फिर से जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आएंगे. अभिषेक बच्चन इस फिल्म में विलेन बनकर शाहरुख से भिड़ंत कर सकते हैं. वहीं सुहाना के किरदार को लेकर कहा जा रहा है कि वो शाहरुख के साथ फिल्म में गुरु-शिष्य वाला रिश्ता शेयर करती नजर आएंगी.