‘किंग कोहली वापस आएंगे तो…’: हरभजन सिंह ने दूसरे टेस्ट से पहले सरफराज खान को लेकर कही बड़ी बात

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला गया था. इस सीरीज के पहले मैच में भारत ने पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड पर 190 रनों की बढ़त हासिल की थी. लेकिन इसके बाद भी टीम इंडिया को 28 रनों से मैच में हार का सामना करना पड़ा था. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार से विशाखापत्तनम में होना है और टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वह सीरीज के दूसरे मुकाबले में पहले मैच की कोई गलती ना दोहराए, साथ ही विशाखापत्तनम में जीत दर्ज करके सीरीज 1-1 से बराबरी करे. हालांकि, टीम इंडिया के लिए यह इतना आसान भी नहीं होने वाला है, क्योंकि रवींद्र जडेजा और केएल राहुल चोटों के चलते सीरीज के दूसरे मुकाबले से बाहर हो गए हैं. ऐसे में मेजबान टीम के लिए इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट मैच में सरफराज खान और रजत पाटीदार में से किसी एक को चुनना मुश्किल होगा.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर सरफराज खान की वकालत करते हुए कहा है कि अनकैप्ड बल्लेबाज को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में मिले मौके का फायदा उठाना चाहिए. “अब वो आ गए हैं तो मौका छोड़ना नहीं है क्योंकि अगर मौका छोड़ा तो किंग कोहली वापस आएंगे, किंग कोहली वापस आएंगे तो किसी ना किसी को उनकी जगह बनानी पड़ेगी. तो अब मौका मिलेगा तो मौका छोड़ना नहीं है. बड़ी मेहनत करी है बंदे ने, बहुत रन बनाए हैं घरेलू क्रिकेट में बहुत रन बनाए हैं. लगातार अच्छे सीजन जा रहे हैं, अभी भी इंग्लैंड लॉयन्स के साथ खेल रहे थे, तो उसमें भी उनका प्रदर्शन था ना वो तगड़ा रहा है.” हरभजन सिंह ने आगे कहा,”रणजी ट्रॉफी में भी वो भी ठीक ठाक खेल रहे हैं. तो उनको मौका मिलना सही बात है, अच्छी बात है उनको मौका मिला है.”

हरभजन सिंह ने आगे कहा,”टीम को ठीक-ठाक है. लेकिन थोड़ा सा अनुभव कम है, क्योंकि बल्लेबाजी के ऊपर अगर मैं नजर डालूं तो रोहित शर्मा एक ऐसा बल्लेबाज हैं, जिन्होंने काफी टेस्ट क्रिकेट खेली है. बल्लेबाजी के संदर्भ में, फिर उससे ज्यादा कोई, मुझे लगता है कि उससे ज्यादा अगर किसी के रन होंगे तो आर अश्विन के होंगे. अगर आंकड़ों की बात करूं तो बल्लेबाजी काफी हलकी लग रही है.” हरभजन सिंह ने आगे कहा कि दूसरा मैच भी टर्निंग पिच भी होगा, इसकी संभावना अधिक है क्योंकि टीम में चार स्पिनर हैं. हरभजन ने एक बार फिर जोर देकर कहा कि बल्लेबाजी आपकी भी हलकी है, ऐसे में कहीं ये ना हो जाए कि टर्निंग पिच बनाओ और खुद फंस जाओ ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *